बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर! इंप्रेस हुए लोग, बोले- जबरदस्त आइडिया है

एक शख्स ने एक गजब का जुगाड़ किया है. जिससे मच्छर बिना किसी परेशानी के घर के कोने-कोने से निकलकर भाग जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर!

गर्मियां शुरु होते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय और तरीके ढूंढते हैं. कोई अगरबत्ती जलाता है तो कोई मच्छरों से बचने के लिए क्रीम लगाता है, कोई मच्छरदानी का इस्तेमाल करता है. लेकिन इन सहके बावजूद भी मच्छर पूरी तरह से घर से बाहर नहीं जाते. इसी समस्या से बचने के लिए एक शख्स ने एक गजब का जुगाड़ किया है. जिससे मच्छर बिना किसी परेशानी के घर के कोने-कोने से निकलकर भाग जाएंगे. अब इसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो आइए देखते हैं कि आखिर क्या है ये जुगाड़...

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने मच्छर मारने वाली कॉइल को बच्चे के खिलौने के 2 पंखों में फंसाकर उसे घर की ज़मीन पर छोड़ दिया है. जिसके चलते वह खिलौना घर के कोने-कोने में जाकर वहां छिपे मच्छरों तक पहुंच रहा है. मच्छरों को भगाने का यह आसान जुगाड़ लग रहा है. लेकिन ऐसा सोचने के लिए भी दिमाग खुराफाती होना जरूरी है. 9 सेकंड की इश क्लिप में दिखाए गए इस छोटे से आइडिया ने लोगों को हिला कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि मच्छर मारने की इस निंजा टेक्निक को अब वो भी अपने घर में ट्राई करेंगे.

देखें Video:

Advertisement

वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और कुछ ऐसे भी जो हैं जो इस आइडिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 16 लाख बार देखा जा चुका है और 81 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे टॉय समाज में डर का माहौल है. तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Hyderabad की ये रिपोर्ट देख इधर-उधर छूने वाले सुधर जाएंगे | She Team | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article