'माई बिना ज़िंदगी अधूरा', मां की याद में बच्चे ने गाया भावुक कर देने वाला गाना, जिसने भी सुना छलक पड़े आंसू

वैसे तो माताओं से जुड़े कई इमोशनल वीडियोज़ भावुक कर देने वाले होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां को याद कर भावुक कर देने वाला गाना गा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मां के लिए बच्चे ने गाया ऐसा गाना सुनकर इमोशनल हो जाएंगे आप

दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मां की कमी को पूरा कर दे. शायद यही वजह है कि जिंदगी से मां के जाने की तकलीफ शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. वो मां ही तो है, जो बिन बोले अपने बच्चों की हर बात समझ लेती है, ऐसे में जब मां नहीं होती वो हर पल खाने को दौड़ता है. वैसे तो मां पर कई इमोशनल वीडियोज़ देखकर हम सब भावुक हो जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां को याद कर भावुक कर देने वाला गाना गा रहा है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वर्चस्व, विरासत और बाहुबल, कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? | Anant Singh