दिल्ली एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा स्टाफ के साथ पैसेंजर की तीखी बहस, यूजर्स ने दिए कड़े रिएक्शंस तो एयरलाइन को देना पड़ा जवाब

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर 'घर के कलेश' नाम के यूजर ने दिल्ली एयरपोर्ट का यह वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो क्लिप में पैसेंजर बार-बार लुफ्थांसा के ग्राउंड स्टाफ से पूछ रही हैं कि, उसे प्लेन में चढ़ने से क्यों मना किया गया?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा स्टाफ के साथ बहस का वीडियो हो रहा वायरल

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पैसेंजर और लुफ्थांसा एयरलाइंस कर्मचारियों के बीच तीखी बहस के वायरल वीडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसके बाद एयरलाइंस ने इस मामले की जांच शुरू करने के लिए कदम बढ़ाया है. दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर 'घर के कलेश' नाम के यूजर ने दिल्ली एयरपोर्ट का यह वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो क्लिप में पैसेंजर बार-बार लुफ्थांसा के ग्राउंड स्टाफ से पूछ रहा है कि, उसे प्लेन में चढ़ने से क्यों मना किया गया?

वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान

इस वीडियो में लुफ्थांसा के एक ग्राउंड स्टाफ मेंबर को अपने रूम से बाहर निकलते हुए और साथी स्टाफ को सुरक्षा बुलाने के लिए कहते हुए भी दिखाया गया है. पैसेंजर के बोर्डिंग से इनकार करने का कोई कारण साफ नहीं किया गया है. वीडियो ने न सिर्फ ऑनलाइन यूजर्स का काफी ध्यान खींचा है, बल्कि लुफ्थांसा एयरलाइन का भी ध्यान आकर्षित किया है.

एक्स यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए डिटेल्स में लिखा, "कलेश b/w एयर लुफ्थांसा क्रू और दिल्ली-म्यूनिख-टोरंटो उड़ानों के लिए वापसी टिकट के साथ एक पैसेंजर (क्लिप में पूरा संदर्भ)." इस वायरल वीडियो को लगभग एक मिलियन बार देखा जा चुका है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'अगर आप नियम जानना चाहते हैं, तो जर्मन एंबेसी जाइए'

वीडियो में एक ग्राउंड स्टाफ अपने रूम से बाहर निकलते हुए अपने साथी स्टाफ से सिक्योरिटी बुलाने के लिए कहती हुई दिख रही है. पैसेंजर कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए, स्टाफ से उसके सवाल का जवाब देने के लिए कहती है. स्टाफ उस पैसेंजर से कहता है कि, "मैं आपको बहुत विनम्रता से बता रही हूं. मैं सिक्योरिटी को बुला रही हूं. आप जो कर रही हैं, उसकी वैसे भी इजाजत नहीं है. आप डायरेक्ट फ्लाइट नहीं ले सकतीं. अगर आप नियम जानना चाहती हैं, तो जर्मन एंबेसी जाइए."

Advertisement

सिक्योरिटी को बुलाकर पैसेंजर को रोकने के लिए कहता है स्टाफ

वीडियो क्लिप के आखिर में ग्राउंड स्टाफ सिक्योरिटी को बुलाता है और पैसेंजर को रोकने के लिए कहता है. स्टाफ कहता है कि, "मैंने पहले ही सिक्योरिटी को बुला लिया है. कृपया प्रतीक्षा करें, आप यात्रा नहीं करेंगी." यह क्लिप पिछले हफ्ते माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया गया था. जब एक यूजर ने इसके कमेंट सेक्शन में लुफ्थांसा इंडिया को टैग किया, तो एयरलाइन ने जवाब दिया कि, वे मामले की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल लोगों के संपर्क में हैं.

Advertisement

लुफ्थांसा एयरलाइन ने कही जांच की बात

इस बीच, कई यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शंस देने के लिए कमेंट सेक्शन में उमड़ पड़े. एक यूजर ने लिखा कि, जैसे स्टाफ सिक्योरिटी को नहीं, बल्कि उस पैसेंजर को डराने के लिए गुंडों के गिरोह को बुला रही हो. यूजर ने लिखा, "इस पैसेंजर को बोर्डिंग से इनकार करने का एक वास्तविक कारण हो सकता है, लेकिन जिस तरह से स्टाफ ने पैसेंजर पर उंगली उठाई और लहजे का इस्तेमाल किया वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. कल्पना कीजिए कि आपने अपने टिकट के लिए 75 हजार का भुगतान किया है और एयरपोर्ट पर आपके साथ यह व्यवहार किया जा रहा है."

ये Video भी देखें: मेहनत और सफलता की कहानी, पिता बेचते हैं गोलगप्पे, बेटी ने 10वीं में किया टॉप #10thResults

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने