China Lotus Leaf Mask Viral Trend For Suntan Sunscreen: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अजीबो-गरीब ट्रेंड देखने को मिल जाता है. इस बार बारी है चीन की, जहां युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने चेहरे पर कमल के बड़े पत्तों को मास्क की तरह बांधकर न केवल रील्स बना रहे हैं, बल्कि इसे प्राकृतिक सनस्क्रीन बताकर खूब प्रमोट भी कर रहे हैं.
चीन के नए ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल (natural sunscreen trend China)
यह अनोखा ट्रेंड झेजियांग, सिचुआन और फुजियान जैसे दक्षिणी चीनी प्रांतों से शुरू हुआ है. यहां लोग तालाबों से ताजा कमल के पत्ते इकट्ठा करके उन्हें हेलमेट या टोपी की पट्टियों से बांधते हैं और चेहरे को पूरी तरह ढक लेते हैं. देखने और सांस लेने के लिए पत्तों में आंख और नाक के लिए छेद कर दिए जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में युवक-युवतियां सड़क पर बाइक चलाते, साइकिल चलाते और यहां तक कि दौड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और वह भी इन विशाल कमल पत्तियों के मास्क पहनकर. पत्तियां इतनी बड़ी होती हैं कि किसी के चेहरे से दो गुना आकार की लगती हैं, जो इन्हें और ज्यादा हास्यजनक बना देती हैं.
यहां देखें वीडियो
फनी रिएक्शन्स की भरमार (lotus face mask for sun)
इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब वायरल हो रही हैं. किसी ने कहा, ये लोग तो विशालकाय मच्छर जैसे लग रहे हैं, तो किसी ने इन्हें पिनोच्चियो जैसा बताया. वो डिज्नी कैरेक्टर जिसकी झूठ बोलने पर नाक बढ़ जाती थी. दरअसल, कई लोगों ने पत्ते के साथ कमल का लंबा तना भी मास्क में लगे देखा, जिससे यह मज़ाक का विषय बन गया.
डॉक्टर ने बताया- इससे असरदार सनस्क्रीन (Fujian viral doctor lotus mask)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फुजियान प्रांत के एक डॉक्टर डॉ. यिन ने बताया कि उन्होंने यह मास्क खुद पहनकर देखा और इसे बहुत असरदार बताया. उन्होंने कहा, मेरे चेहरे को छोड़कर बाकी पूरा शरीर टैन हो गया है, इसका मतलब है कि यह पत्ती सच में धूप से बचा रही थी. उन्होंने इस नेचुरल सन प्रोटेक्शन की तारीफ करते हुए इसे मुफ़्त और पर्यावरण के अनुकूल बताया. यह ट्रेंड चाहे जितना फनी लगे, लेकिन इसका उद्देश्य गर्मी और धूप से बचाव है और यही वजह है कि यह चीन में वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा