लॉलीपॉप देखते ही खूंखार भालू बन गया बच्चा, Video देख छूट जाएगी हंसी

Bear Eating Lollipop: क्या कभी आपने किसी जंगली भालू को मजे से लॉलीपॉप खाते देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक भालू बड़ी सी लॉलीपॉप खाते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Russian Man Feed Bear With Lollipop: सोचिए क्या हो जब आप किसी बर्फीली जगह पर मौसम का मजा लेते हुए टहल रहे हों और तभी आपके सामने अचानक से कोई जंगली जानवर आ जाए, तो यकीनन आपकी भी डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. इंटरनेट पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते है, जिनमें कभी उनके शिकार का तरीका दिल दहला देता है, तो कभी उनकी मासूमियत दिल छू जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. 

यहां देखें वीडियो

लॉलीपॉप का स्वाद चखते नजर आया भालू (bear eating lollipop video)

क्या कभी आपने किसी जंगली भालू को मजे से लॉलीपॉप खाते देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक भालू बड़ी सी लॉलीपॉप खाते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स भालू को बड़ी सी लॉलीपॉप ऑफर करता है, जिसे भालू बिना किसी झिझक के ले लेता है और फिर मजे से उसका स्वाद लेने लगता है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो में भालू किसी छोटे बच्चे की तरह बड़े मन से लॉलीपॉप खाता दिखाई पड़ रहा है. पहले भी भालू के ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसमें कभी कोई भालू के साथ खेलता नजर आ रहा है, तो कभी उसके साथ मस्ती के मूड में दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement

शख्स ने भालू को खिलाई लॉलीपॉप (man make bear eat lollipop)

यूं तो इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े क्यूट वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो यकीनन मजेदार है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. वीडियो में शख्स लॉलीपॉप का कवर हटाकर उसे भालू (Russian man feed bear video) को दे देता है. इस दौरान शख्स भालू के सिर पर धीरे से थपथपाता भी है. 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @anton.mojet नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक बड़ा सा ब्राउन बियर नजर आ रहा है. वीडियो में भालू को लॉलीपॉप खिला रहे शख्स का नाम एंटॉन बताया जा रहा है. बता दें कि यह वीडियो रूस का है.

Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?