बीच सड़क पर उल्टा दौड़ता दिखा ट्रक, वीडियो देख लोग रह गए शॉक्ड, पूरा मामला जान छूट जाएगी हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा सा रिक्शा पहाड़ जैसे ट्रक को लादकर ले जा रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रक को लादकर ले गया रिक्शा, वीडियो देख लोगों की छूट हंसी

बीच सड़क एक कार वाले ने ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसे देखने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा. इस वीडियो में ट्रक का अगला हिस्सा सड़क पर उल्टा दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन जब कार वाला ट्रक के अगले हिस्से से आगे निकलता है, तो आगे का नजारा देखकर उसका भी सिर घूम जाता है. सोशल मीडिया पर बीच सड़क से आया यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी बड़े मजेदार आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो पाकिस्तान के विकास का मजाक बना रहे हैं.

ट्रक को उठाकर ले गया रिक्शा (Loader Rickshaw Carry a Truck)

दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपनी कार में बैठा हुआ है और उसकी कार के आगे चल रहे व्हीकल का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. जब वह आगे पहुंचता है तो देखता है कि एक छोटा सा रिक्शा, ट्रक के अगले हिस्से को खुद पर लादकर तेजी से दौड़ रहा है. वहीं, ट्रक अगले हिस्से को लेकर रिक्शा दौड़ा रहा शख्स भी कैमरे में देखकर अपना रिएक्शन देता दिख रहा है. दोनों शख्स के पहनावे से लोगों ने इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया है. बता दें कि, रिक्शे पर दोनों लोग पठानी-कुर्ता पहने बैठे हैं. अब लोग इस जुगाड़ लोडर रिक्शा पर क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

 लोग बोले यह जरूर पाकिस्तान होगा  (Loader Rickshaw and Truck Video)

ट्रक के अगले हिस्से को ढोने वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'एक रिक्शे में इतनी पावर कहां से आई'. एक यूजर ने पाकिस्तान का मजाक बनाया और लिखा है, 'ऐसे जुगाड़ तो सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकते हैं'. एक ने लिखा है, 'हाथी को ढोती हुई चींटी'. एक और यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान में भी टैलेंट की कमी नहीं है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नन्हीं सी जान पर इतना बोझ क्यों लाद दिया. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी के साथ-साथ फायर इमोजी भी पोस्ट किये हैं. वहीं कइयों ने इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट पोस्ट किया है.

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Top Headlines of The Day: New Delhi Railway Station Stampede | Pune Bus Rape Case