LKG की दोस्त को ढूंढने के लिए इंस्टाग्राम पर बनाया अकाउंट, 18 साल से बिछ्ड़ी सहेलियों को आखिरकार सोशल मीडिया ने मिलाया

बचपन की दोस्ती से अच्छी और पक्की दोस्ती जिंदगी में कभी नहीं मिलती है. दोस्ती की इसी मिसाल को पेश करते हुए एक दिल को छू लेने वाली स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सोशल मीडिया पर इस तरह ढूंढ निकाला 18 साल पुरानी बचपन की दोस्त

दोस्ती पर एक मशहूर गाना है, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे, तोड़ेगे दम मगर, तेरा साथ ना छोड़ेंगे'.... वाकई दुनिया में कई दोस्ती ऐसी होती है, जो जान से भी ज्यादा प्यारी होती है, जिसे हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी दोस्ती की मिसाल को पेश करती एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें नेहा नाम की महिला ने अपनी LKG की सहेली लक्षिता को ढूंढने के लिए पूरा का पूरा इंस्टाग्राम प्रोफाइल ही बना दिया और आखिरकार 18 साल बाद अपनी दोस्त को ढूंढ निकाला.

यहां देखें पोस्ट

वायरल हुई नेहा और लक्षिता की कहानी

सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है, जो दूर बैठे लोगों को करीब ले आता है. कुछ ऐसा ही हुआ नेहा के साथ, जिन्होंने अपनी एलकेजी की दोस्त लक्षिता को ढूंढने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया. उन्होंने @finding_Lakshita अकाउंट का नाम दिया, जिसमें अपनी दोस्त की एक फोटो शेयर की और लिखा कि, 'मैं लंबे समय से खोई हुई बचपन की दोस्त लक्षिता, उम्र 21 साल को ढूंढने के मिशन पर हूं. उसका भाई कुणाल है.' महिला ने बताया कि, '2006 में एलकेजी में लक्षिता नाम की मेरी एक दोस्त थी, लेकिन वो जयपुर चली गई. मेरा उससे संपर्क टूट गया, लेकिन आज भी मैं उसे बहुत याद करती हूं और मैं चाहती हूं कि, लक्षिता मुझे दोबारा मिल जाए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ग्रे कलर की स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक बच्ची की फोटो पर सर्कल बना हुआ है, जिसमें वो दो चोटी बनाए नजर आ रही है. यही नेहा की मिसिंग फ्रेंड लक्षिता हैं.

Advertisement

आखिरकार नेहा ने लक्षिता को ढूंढ ही निकाला

नेहा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि, 'फाइनली मैंने अपनी दोस्त को ढूंढ निकाला.' बता दें कि, नेहा और लक्षिता की इस स्टोरी को 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 7.5 लाख से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. इस पोस्ट पर लक्षिता ने भी कमेंट किया और लिखा कि, 'आप ने मुझे रुला दिया.' नेहा ने अपनी दोस्त के मिलने के बाद लिखा कि, 'तुम्हें ढूंढना आसान नहीं था, लेकिन मैंने कर दिखाया. लगभग 18 साल के बाद तुमसे संपर्क करना अवास्तविक लगता है.' सोशल मीडिया पर दो दोस्त की ये कहानी तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अभी भी अपने बचपन के दोस्त की तलाश कर रही हूं, मेरे पास उसकी तस्वीर भी नहीं है, उम्मीद है मैं उसे जल्द ढूंढ लूंगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'कभी भी ऐसे दोस्त को छोड़ना नहीं, ऐसे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं.'

Advertisement

ये भी देखें- धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic