स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को संभालना आसान काम नहीं होता है. कभी वो अपने मम्मी पापा को याद करके रोते हैं, तो कभी पढ़ने से जान छुड़ाने के लिए अलग-अलग बहाने बनाते हैं. वहीं दिल छू लेने वाले कुछ वीडियो में बच्चों की हरकतें वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर कर देती हैं. टीचर-स्टूडेंट्स के कुछ वीडियो में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बच्चे टीचर से चिल्ला चोट करने लगते हैं. ठीक उसी तरह जैसे टीचर उन पर गुस्सा करते हैं. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा टीचर पर उसी तरह गुस्सा जता रहा है, जैसे टीचर उस पर गुस्सा कर रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये सवाल लाजमी है कि बच्चे के इस बिहेवियर पर गलती किसकी है.
टीचर पर भड़का बच्चा
इंस्टाग्राम पर राजू हैकर अप 34 नाम के हैंडल ने छोटे से बच्चे का यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बेंच के पास खड़े होकर कॉपी में कुछ काम कर रहा है. इस बीच एक टीचर उससे सवाल करती हैं कि कॉपी फाड़ दोगे क्या. इसके जवाब में क्यूट सा बच्चा कहता है कि उसे गुस्सा आ रहा है. तब ही दूसरी टीचर की आवाज आती है कि क्यों आ रहा है गुस्सा. इस पर बच्चे के तेवर अचानक बदल जाते हैं और वो चिल्लाते और रोते हुए कहता है कि, आपको देखकर आ रहा है गुस्सा. टीचर के ये कहने पर कि वो मार देंगी. तब बच्चा बहुत लाचारी से कहता है मार लो फिर.
यहां देखें वीडियो
गलती किसकी?
इस वीडियो पर भी यही कैप्शन दिया गया है कि बच्चे के इस तेवर पर गलती किसकी है....बच्चे की, टीचर की या पैरेंट्स की. इस सवाल पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि, 'टीचर की है. बच्चे का मूड देखते हुए उन्हें बच्चे को ट्रीट करना चाहिए था.' कुछ यूजर्स ने ऐसे बिहेवियर के पीछे पैरेंट्स को जिम्मेदार बताया है. जो बच्चे को सही सलीका नहीं सिखा रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को बच्चे का ये वीडियो क्यूट भी लग रहा है.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली