छोटी बच्चियों ने 'रमता जोगी' गाने पर किया धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए लोग, व्हाइट वाली से नहीं हटा पाएंगे नज़रें

इंस्टाग्राम पर barkat.arora अकाउंट द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया और तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अबतक 3 करोड़ 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्चियों ने 'रमता जोगी' गाने पर किया धमाकेदार डांस

छोटे बच्चे अक्सर अपने अनोखे टैलेंट से हमें हैरान कर देते हैं, और हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो जिसमें दो छोटी बच्चियां पॉप्युलर फिल्म ताल के गाने रमता जोगी पर डांस कर रही हैं, इस बात का सबूत है. इंस्टाग्राम पर barkat.arora अकाउंट द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया और तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अबतक 3 करोड़ 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

क्लिप में, बच्चियां सुखविंदर सिंह और अलका याग्निक द्वारा गाए गए हाई-एनर्जी ट्रैक पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उनके आउटफिट उनकी परफॉर्मेंस के आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने काले रंग का चमकदार टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है, और दूसरी ने पैंट के साथ एक स्टाइलिश सफेद क्रॉप टॉप पहना हुआ है. दोनों डांसर्स एक-दूसरे के साथ बेहद परफेक्शन के साथ स्टेप मिला रही हैं, उनकी परफॉर्मेंस में इतना मेल है, देखकर कोई भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएगा. 

देखें Video:

Advertisement

दर्शकों ने परफॉर्मेंस को देखकर तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने कहा- काले आउटफिट वाली डांसर के स्टेप्स और मनमोहक एक्सप्रेशन सहज थीं, जबकि सफेद आउटफिट वाली डांसर ने अपने परफेक्शन से लोगों को इंप्रेस कर दिया. किसने बेहतर परफॉर्म किया, इस पर बहस जारी है, जिसमें तारीफ से लेकर मज़ाकिया कमेंट्स तक शामिल हैं. एक शख्स ने मज़ाक किया, "उस उम्र में, हम बस यह जान पाए थे कि अपनी मां के मेकअप को कैसे चुराना है, और ये लड़कियां पहले से ही अपने डांस मूव्स में माहिर हैं!"

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Rajya Sabha में भी Pass होने पर क्या बोले Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge?| Parliament
Topics mentioned in this article