छोटी बच्ची ने 'घर मोरे परदेसिया गाने' पर किया शानदार डांस, Video देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

एक छोटी बच्ची ने इतना अच्छा डांस किया है की बड़े लोग वीडियो देखकर शायद ही डांस कॉपी कर पाएंगे, इस वीडियो में छोटी बच्ची बरकत अरोरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्ची ने 'घर मोरे परदेसिया गाने' पर किया शानदार डांस

आज कल लोगों के डांस के बहुत सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है. हमें ऐसी वीडियो ज़्यादा इसीलिए देखना पसंद होते हैं क्यूंकि वो 'बच्चों की वीडियोज' होती हैं. वहीं अब वीडियोज में छोटे बच्चे इतना अच्छा डांस करते हैं की बड़े भी उन्हें शायद ही कॉपी कर पाते होंगे.

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जहां एक छोटी बच्ची ने इतना अच्छा डांस किया है की बड़े लोग वीडियो देखकर शायद ही डांस कॉपी कर पाएंगे, इस वीडियो में छोटी बच्ची बरकत अरोरा है, जो घरमोरे परदेसिया गाने पर डांस कर लोगों का दिल जीत रही है, और उसके पूरे कत्थक लुक को भी इंटरनेट पर बहुत पसंद किया जा रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो में बरकत अरोरा के पीछे उनकी डांस टीचर भी नज़र आ रही है, जो बरकत को डांस करती देख काफी खुश हो रही हैं और हो भी क्यों नहीं आखिर जैसा सब कहते हैं की बरकत अरोरा के अंदर नृत्य प्रतिभा है, अगर आपको नहीं पता तो बता दे की 'नृत्य प्रतिभा' का मतलब उनके अंदर प्राकृतिक रूप से डांस की कला है, शायद इसीलिए वीडियो को इतना ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 5 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके है और इसको अबतक 25 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article