इंसान और जानवर के बीच दोस्ती बहुत पुरानी है. कई बार तो इंसान ऐसे जानवरों को भी अपना दोस्त बना लेता है तो आमतौर पर पालतू नहीं माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची एक प्रेयरी डॉग (prairie dog- उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली एक प्रकार की जमीनी गिलहरी) को गोद में लेकर खेल रही है. ये बच्ची अपनी अपनी ही धुन में मगन है और prairie dog को गोद में लेकर मस्ती में गाना गा रही है. prairie dog भी बच्ची की गोदी में पूरी तरह से निश्चिंत नजर आ रहा है. ये वीडियो केवल 18 सेकंड का है, लेकिन इस वीडियो में छोटी बच्ची और prairie dog के बीच की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
देखें Video:
हालांकि कुछ लोग इसे वीडियो के लेकर चिंता व आपत्ति भी दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – “पहली नजर में देखने में ये वीडियो क्यूट लगता है, लेकिन ये खतरनाक हो सकता है. prairie dog एक जंगली जानवर है. उसका एक आघात भी बच्ची को स्थाई नुकसान पहुंचा सकता है. prairie dog के नाखून बहुत खतरनाक होते हैं.” हालांकि इस यूजर से कई लोगों ने असहमति भी जाहिर की है. जवाब में एक यूजर ने लिखा- “prairie dogs को गलत तरीके से बदनाम किया जाता है. मुझे आशा है कि आप उनके बारे में और जानेंगे.” कुछ अन्य लोगों ने भी इस बात से इत्तेफाक जाहिर करते हुए लिखा है कि prairie dog और बच्ची एक-दूसरे के साथ जिस प्रकार से सहज हैं, उससे लगता नहीं कोई एक-दूसरे को कोई नुकसान पहुंचा सकता है.
ट्विटर पर ये वीडियो Buitengebieden नाम के यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों के मजेदार कमेंट भी मिल रहे हैं.