पापा के घर आते ही सेवा में जुट गई छोटी बच्ची, किया कुछ ऐसा, देखकर आंख में आ जाएंगे आंसू

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता के लिए जो कर रही है, वो देख आप भी भावुक हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पापा के घर आते ही सेवा में जुट गई छोटी बच्ची

पिता के लिए बेटियां सबसे खास होती हैं. पिता और बेटी के बीच एक अनोखा लगाव और रिश्ता होता है. एक बेटी के लिए उसके पापा ही उसके हीरो होते हैं. बहुत से पिता तो अपनी बेटी के साथ बिल्कुल एक दोस्त की तरह बनकर रहते हैं, जो उसके साथ उसकी हर बात शेयर करते हैं. बेटियां अपने पिता के लिए सबकुछ करती हैं और उनकी सेवा करने में भी सबसे आगे रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता के लिए जो कर रही है, वो देख आप भी भावुक हो जाएंगे.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो छोटे बच्चे बेड पर बैठे हैं. इसी बीच उन्हें पिता के आने की आहट सुनाई देती है, जिसके बाद लड़का तो कंबल ओढ़कर सो जाता है, लेकिन छोटी बच्ची तुरंत ही बेड से उतर कर पापा के पास आती है. वह सीधे पानी से भरे बाल्टी के पास पहुंचती है और मग से पानी निकाल कर पिता के हाथ धुलाती है, चटाई बिछाती है और फिर थाली में खाना भी लाकर देती है. इसके बाद वह पिता की गोद में बैठकर साथ में खाने भी लगती है.

देखें Video:

दिल छू लेने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर @Munnas3436 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसी होती हैं बेटियां… प्यार त्याग तपस्या की देवी होती हैं बेटियां… जय मां भारती जय मां भगवती जय श्री राम जी की'. वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची को आशीर्वाद भी देते नजर आ रहे हैं. और कमेंट में ढेरों प्यार भी बरसा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal Social Media Ban Removed: हमें नहीं चाहिए ऐसी सरकार... NDTV से बोले प्रदर्शन कर रहे युवा