छोटी बच्ची चाकू को बोलती है काचू, वायरल हुआ प्यारा सा Video, लोग बोले- बचपन में हम भी ऐसे ही बोलते थे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची तुतलाते हुए अपनी मां से बात कर रही है. मां से सामने रखी हुई चाकू को दिखाकर पूछती है कि ये क्या है. तो वो चक्कू को कच्चू बोलती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
छोटी बच्ची चाकू को बोलती है काचू, वायरल हुआ प्यारा सा Video

छोटे बच्चे हम सभी को पसंद होते हैं और जब वो बात करते हैं, तो हम उनकी बातों को बड़े प्यार और मज़े से सुनते हैं. खासकर तब जब बच्चे तोतली भाषा में बात करते हैं, तब नकी बातें और भी ज्यादा प्यारी लगती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची तुतलाते हुए अपनी मां से बात कर रही है. मां से सामने रखी हुई चाकू को दिखाकर पूछती है कि ये क्या है. तो वो चक्कू को कच्चू बोलती है. छोटी बच्ची जिस तरह से प्यारी सी बोली में कच्चू बोल रही है उससे हर किसी का दिल खुश हो गया. लोगों को बच्ची का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को मी एंड माइन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था. इसमें अपनी मां के सामने एक प्यारी सी बच्ची दिखाई दे रही थी जो एक प्लेट पर कुछ खीरे काट रही थी. ऐसा करते हुए, लड़की की मां ने चाकू की ओर इशारा किया और उससे पूछा कि इसे क्या कहा जाता है. जो लड़की "चक्कू" कहने की कोशिश कर रही थी, उसने इसे "कच्चू" बोल दिया और उसकी मां अपनी हंसी नहीं रोक सकी.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "मां को कैसे काम करना चाहिए? यह छोटी बच्ची मुझे बहुत हंसाती है. ” इस वीडियो को अबतक 4 लाख के करीब देखा गया है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है, कि लोग इस पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "मेरा दिन बना दिया! मुझे उसके वीडियो बार-बार देखना अच्छा लगता है!” दूसरे ने कमेंट किया, "वह बहुत प्यारी है."

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS