सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची अपने भाई-बहन को बचा रही है. दरअसल, रोड पर तीनों खड़े थे. वहां पर उनके पैरेंट्स मौजूद नहीं थे. ऐसे में सड़क पर एक बुलडोजर आ रहा था. तभी बहन की नज़र उस पर पड़ी तो बीच सड़क पर खड़ी हो गई. उसके बाद अपने भाई बहनों को सुरक्षित घर के अंदर रखा. वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट कर लोग कह रहे हैं कि इतनी छोटी बच्ची को इतनी समझदारी.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्ची सड़क पर मौजूद अपने भाई और बहन को सुरक्षित घर के अंदर ले जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर एक बुलडोजर आ रहा था. ऐसे में बच्ची बीच सड़क पर आ जाती है और बुलडोजर को रुकवा देती है. उसके बाद वो अपने भाई-बहन को अंदर ले जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुलडोजर भी एक दूरी पर आकर रुक जाता है. जैैसे ही बुलडोजर पार कर रहा होता है तो छोटी बहन धन्यवाद करती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को TheFigen_ नाम के एक्स यूज़र ने शेयर किया है. इसे 48 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स और लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना समझदार. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बड़ी बहन होने की जिम्मेदारी. भगवान सबकी रक्षा करें.