छोटी सी बच्ची ने तुतलाते हुए गाया हनुमान चालीसा, कुछ ही सेकंड्स में जीत लिए लाखों दिल

अपनी तोतली सी जुबान में हनुमान चालीसा पढ़ती एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची अपनी टूटी-फूटी भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्ची ने पढ़ा हनुमान चालीसा, देखिए वायरल वीडियो

बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इसलिए तो उनकी हर हरकतें अच्छी लगती हैं, उनकी शरारतें भी सुहानी लगती हैं और बदमाशियां भी करें तो एक बार भले गुस्सा आ जाए, लेकिन फिर प्यार भी उमड़ता है. अपनी तोतली सी जुबान में हनुमान चालीसा पढ़ती एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची अपनी टूटी-फूटी भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ करती नजर आ रही है.

मां को भी करा दिया चुप

इंस्टाग्राम पर thenameis_misthi नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में क्यूट सी एक बच्ची अपनी तोतली भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू करती है, लेकिन कुछ लाइनें बोल कर ही वह अटक जाती है. इसके पहले जब बच्ची की मम्मी उसके साथ चलीसा पढ़ती है, तो बच्ची मां को चुप कराते हुए कहती है, नो..नो यू डॉन्ट बताओ, आई बताओ माइ सेल्फ. बच्ची की टूटी-फूटी भाषा सुन सोशल मीडिया पर लोग उसकी क्यूटनेस के फैन हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

अब तक मिल चुके हैं 18 मिलियन व्यूज

वीडियो को 18 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1.5 मिलियन से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, सच्चे मन से प्रार्थना कर रही है, भले टूटी-फूटी भाषा है हनुमान जी स्वीकार करेंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा, हनुमान जी कह रहे होंगे, चलो आज ये भी चलेगा. वहीं एक अन्य ने लिखा, हनुमान जी आपकी दोगुनी रक्षा करेंगे, कोई राक्षस प्रवेश नहीं कर पाएगा. जबकि ढेरों यूजर्स क्यूट और लवली लिख कर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS