छोटी बच्ची ने कुछ इस तरह बनाया मां के लिए डिनर, क्यूट अंदाज़ देख लोग बोले- Little Master Chef

एक छोटी बच्ची (Little Girl) का अपनी मां के लिए डिनर तैयार करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छोटी बच्ची ने कुछ इस तरह बनाया मां के लिए डिनर

इंटरनेट पर एक छोटी बच्ची (Little Girl) का अपनी मां के लिए डिनर तैयार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को उनकी मां ब्रूना फावा ने 29 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, लेकिन अब यह वायरल हो रहा है. फावा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, बच्ची का नाम नताली है और वह दो साल की है.

वायरल क्लिप छोटी सब्जियों को काटकर बॉयलर में डालने के साथ शुरु होती है. खाना बनाते समय वह सब्जी की ट्रे में रखी गाजर को भी काट लेती है. उसका ये अंदाज़ वीडियो और भी ज्यादा प्यारा बना रहा है.

वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, "मैंने अपने 2 साल के बच्चे को अपना रात का खाना पकाने दिया." 

देखें Video:

फिर बच्ची इसमें थोड़ा सा पार्सले मिलाती है और चिकन को क्यूट तरीके से "टिकटिक्टिकटिकटिक" कहते हुए सीज़ करना शुरू कर देती है और चिकन के टुकड़ों को एयर फ्रायर में डाल देती है. वह माइक्रोवेव में चावल का एक पैकेट भी रखती है और उबली हुई सब्जियों में थोड़ा सा तेल और सेब का सिरका मिलाती है.

कुछ देर बाद लड़की एक कटोरे में चावल डालकर उबली हुई सब्जियों का स्वाद लेती है. वीडियो अंत में खाने को तैयार दिखाता है और अपनी मां के साथ इसका आनंद लेती है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने निजी शेफ की परवरिश के इस पल का इंतजार कर रही थी. यह रात का खाना बहुत ही स्वादिष्ट था."

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर इसे 3.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने बच्ची के हुनर की तारीफ की है.

एक यूजर ने लिखा, "वाह !! बहुत अद्भुत! मेरे बच्चे 6 और 8 साल के हैं और मुश्किल से खुद के लिए मक्खन वाला टोस्ट बना सकते हैं." दूसरे ने कहा, "*टिकिटिकिटिकी* वह है जिसके लिए मैं लगातार इसे फिर से देख रहा हूं. वह इंस्टा पर मेरी सबसे पसंदीदा बच्ची है."

Advertisement

यूपी में शख्स ने बनवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा मंदिर, रोज़ करता है पूजा

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत