छोटी बच्ची ने मेरा बलमा बड़ा सयाना... गाने पर किया धांसू डांस, खूब मटकाई कमर, देखकर झूम उठा सारा स्कूल

Little Girl Dance Video: बच्ची की परफॉर्मंस स्कूल में दिवाली समारोह के दौरान की है. आप देख सकते हैं लड़की मेरा बलमा बड़ा सयाना गाने पर डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटी बच्ची ने मेरा बलमा बड़ा सयाना... गाने पर किया धांसू डांस

Little Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक नन्ही सी बच्ची का एक वीडियो बेहद क्यूट वजह से वायरल हो गया है. छोटी बच्ची को स्कूल के एक समारोह में अपने कातिलाना डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि बच्ची की परफॉर्मंस स्कूल में दिवाली समारोह के दौरान की है. आप देख सकते हैं लड़की मेरा बलमा बड़ा सयाना गाने पर डांस कर रही है. ट्विटर पर इसे 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक स्कूली छात्रा को यूनिफॉर्म पहने राजस्थानी गाने (Rajasthani Song) मेरा बलमा बड़ा सयाना पर डांस करते हुए देख सकते हैं. सैकड़ों स्कूली बच्चों और शिक्षकों को उसका परफॉर्मेंस देखते देखा जा सकता है. वह गाने पर बेहद शानदार डांस करती दिख रही है. शिक्षक और छात्र ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन में लोग बच्ची के डांस की नजकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उसके डांस परफॉर्मेंस में उत्साह देखिए. दूसरे ने लिखा, "स्कूल का समय सबसे अच्छा है. इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता.”

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag