बेटी ने पापा को लेकर मां से पूछा ऐसा सवाल, सुन मम्मी हो गईं शर्म से लाल, लोग बोले- ये लड़की तो AI से भी ज्यादा खतरनाक है

Funny kid questions: वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने मम्मी-पापा से ऐसे बेतुके, लेकिन मासूम सवाल पूछ रही है कि हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bachi ke sawal sun kar sharma gaye parents: बच्चों की दुनिया बड़ी अनोखी होती है. उनके सवाल, उनकी सोच और उनकी मासूम जिज्ञासा, कई बार मां-बाप को हंसी से लोटपोट कर देती है, तो कभी शर्म से पानी-पानी. हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने मम्मी-पापा से ऐसे बेतुके, लेकिन मासूम सवाल पूछ रही है कि हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है.

बच्ची के सवाल सुन मम्मी-पापा हुए शर्म से लाल (bacho ke funny questions)

इस वायरल वीडियो में बच्ची अपनी मम्मी से बेहद मासूमियत के साथ पूछती है, आपके पति मेरे पापा क्यों लगते हैं? अब बताइए, इसका कोई लॉजिक जवाब किसके पास होगा? मम्मी ने भी हंसते हुए कह दिया, मुझे खुद नहीं पता बेटा! फिर बच्ची वही सवाल पापा से पूछती है, जो बस हंसी छिपाने की कोशिश में मुंह फेर लेते हैं. बच्ची का अगला सवाल और भी मजेदार था. अगर मम्मा की मम्मी अलग और पापा की मम्मी अलग है, तो आप दोनों साथ क्यों रहते हैं? सुनकर माता-पिता तो चुप हो गए और इंटरनेट फुल स्पीड में हंसने लगा. मगर बच्ची यहीं नहीं रुकी...घर तो मिस्त्री ने बनाया, फिर इसमें पापा क्यों रह रहे हैं? अब मम्मी-पापा जवाब दें या खुद को समझाएं?

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इंटरनेट भी ठहाकों से गूंजा (cute daughter questions parents)

ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @SinghKinngSP से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट्स में यूजर्स भी बच्ची के सवालों की क्रिएटिविटी पर फिदा हैं. एक यूज़र ने लिखा, शादी की एल्बम मत दिखाना, नहीं तो जासूस बन जाएगी. वहीं एक अन्य ने कहा, ये बच्ची तो AI से भी तेज़ है. आजकल जब सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता है, तो यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि बच्चों की मासूम बातें ही असली खुशी हैं. उनके सवाल भले ही बेतुके लगें, लेकिन उनमें छिपी मासूमियत, हमारी थकी हुई ज़िंदगी में ताज़गी भर देती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Karnataka की गुफा में रह रही Russian Woman की कहानी में नई एंट्री | Nina Kutina | Khabron Ki Khabar