पढ़ने जा रही छोटी बच्ची पर गाड़ी से पड़ा कीचड़, IAS ने कहा- गाड़ी धीमी कर दें, बच्चे स्कूल जा रहे हैं

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं. स्कूल जाते हुए इस बच्ची को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से गुजारिश की है कि जब भी कोई दिखे तो गाड़ी स्लो कर दें ताकि किसी को परेशानी ना हो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अभी बरसात का मौसम है. ऐसे में सड़कों पर पानी जमा रहता है. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कीचड़ बन जाता है. गाड़ियों के आने-जाने से कीचड़ के छींटे पड़ते रहते हैं. इस कारण कई लोगों के ऊपर कीचड़ आ जाते हैं, जिससे उनके कपड़े और चेहरे गंदे हो जाते हैं. ऐसे में गाड़ी चलाने वालों को समझना चाहिए कि जब कोई सड़क पर चल रहा हो तो गाड़ी को धीमी कर दें ताकि किसी को परेशानी ना हो. आईएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची का स्कूल ड्रेस और चेहरा कीचड़ से गंदा हो गया है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र भड़क रहे हैं.

देखें  तस्वीर

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं. स्कूल जाते हुए इस बच्ची को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से गुजारिश की है कि जब भी कोई दिखे तो गाड़ी स्लो कर दें ताकि किसी को परेशानी ना हो.

इस तस्वीर को अधिकारी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बच्चे स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में गाड़ी थोड़ी धीमी कर दीजिए. इस तस्वीर को 26 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत बुरे लोग होते हैं. एक बच्ची के साथ ऐसा करना गलत है. वहीं एक अन्य यूज़र ने भड़कते हुए कहा है- लोगों को परेशान करके क्या मिलता है.

वीडियो देखें- मुंबई में Liger के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने किया जमकर डांस

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor का Menue Card Viral, Pakistan को किया Roast | Airforce | Muridke | Bahawalpur