छोटी बच्ची ने रिक्रिएट किया करीना कपूर का यह पॉपुलर सॉन्ग, एक्प्रेशन और डांस देख फिदा हुए लोग, 1 करोड़ से ज्यादा ने देखा

इस छोटी क्लिप में नर्मिना ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के गाने हिट हुए गाने ओह माय डार्लिंग के हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्ची ने रिक्रिएट किया करीना कपूर का यह पॉपुलर सॉन्ग

उज्बेकिस्तान की एक छोटी बच्ची ने करीना कपूर के मशहूर ओह माय डार्लिंग गाने के डांस स्टेप्स को बखूबी निभाया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और जिसे देखकर लोग भी बच्ची के डांस के फैन हो गए हैं. इस दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में नर्मिना स्कोडिवा ब्लैक टॉप और स्टील-ब्लू जींस में नज़र आ रही हैं. उनके हाव-भाव, जो कि ग्रेस और स्वीटनेस से भरपूर थे, करीना के वाइब से मेल खाने से कहीं ज़्यादा थे. इस छोटी क्लिप में नर्मिना ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के गाने हिट हुए गाने ओह माय डार्लिंग के हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया है. उनके फुटवर्क से लेकर उन मशहूर हैंड फ्लिक्स तक, वह अपने डांस से लोगों को अपना पैन बना रही है.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर अपनी राय रखी. कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "वह करीना जैसी दिखती है", जबकि दूसरे ने कहा, ऐसा लगता है कि नर्मिना को अब 'क्यूटनेस का ताज' मिल गया है. एक ने लिखा- ये बहुत प्यारी है. चौथे यूजर ने लिखा- ये बिलकुल सारा अली कान जैसी दिख रही है.

Advertisement

बता दें कि मूल गीत में करीना कपूर और ऋतिक रोशन हैं, तथा राहुल शर्मा ने संगीत दिया है और आनंद बक्शी ने बोल लिखे हैं. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित, मुझसे दोस्ती करोगे 2002 में रिलीज़ हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में 70 हजार का खुला खर्चा, फिर भी महीने के बचा रही 1 लाख, महिला ने बताया मोटी सैलरी का सीक्रेट, टेंशन में लोग

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article