टू व्हीलर के रुकते ही गाड़ी से गिरी छोटी बच्ची, घबराहट में स्टैंड लगाना भूली मम्मी, एक शख्स की फुर्ती से बची जान

सोशल मीडिया पर एक मां और उसके बच्चे से जुड़ा एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अचानक स्कूटी से नीचे गिरी बच्ची, मां का रिएक्शन वायरल

Baby falls from vehicle viral video: छोटे-छोटे बच्चों को जब भी टू व्हीलर पर लेकर निकलें, तब बहुत सावधानी रखना जरूरी होता है. खासतौर से दो से पांच साल तक की उम्र के बच्चे इतने छोटे होते हैं कि कई बार हैंडल भी नहीं पकड़ते. अक्सर ऐसा भी होता है कि इतने छोटे बच्चों को अकेले टू व्हीलर पर लेकर निकली मम्मियां भी बहुत डरी हुई रहती हैं. कभी उन्हें बच्चों की चिंता होती है, तो कभी उन्हें ट्रैफिक की चिंता होती है. इस घबराहट में ऐसा भी होता है कि मम्मियां समझ ही नहीं पातीं कि उन्हें क्या करना है. एक वायरल वीडियो में एक मां की ऐसी ही घबराहट दिख रही है, जिसकी एक शख्स ने ही समय पर मदद की.

धड़ाम से गिरी बच्ची

सोशल मीडिया पर एक मम्मी और उसकी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शेयर किया है ताइवान मीम्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में एक महिला टू व्हीलर पर सवार दिख रही है. ये महिला सिग्नल पर गाड़ी रोकती है. टू व्हीलकर के रुकते ही एक बच्ची गाड़ी पर से गिर पड़ती है. अपनी बेटी को गिरा हुआ देखकर महिला इतनी नर्वस हो जाती है कि गाड़ी स्टैंड पर भी नहीं लगा पाती है. ऐसे समय में सिग्नल पर रुका युवक उसकी मदद करता है. युवक जल्दी से अपनी गाड़ी से उतरता है और बच्ची को वापस उठाकर गाड़ी पर बिठाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बच्ची का हेलमेट कहां है?

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'मम्मी ने खुद हेलमेट पहना है, लेकिन बच्ची को नहीं पहनाया.' एक यूजर ने लिखा कि, 'जब गाड़ी चलाने में इतना ही डर लगता है तो चलाते क्यों हैं.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने उस मम्मी के साथ सहानुभूति भी जताई है. उन्होंने लिखा कि, 'मम्मी इतना घबरा गई कि वो स्टैंड भी नहीं लगा सकी.' इस वीडियो को 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Last Rites: President Droupadi Murmu ने Nigambodh Ghat पर दी श्रद्धांजलि