पापा ने बच्ची के हाथ में पकड़ा दी छिपकली, नन्हीं गुड़िया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Little Girl Catches Lizard: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हीं बच्ची का छिपकली से बिना डरे प्यार जताना इंटरनेट पर दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

little girl lizard viral video: छोटे-छोटे जीवों को देखकर जहां बड़े-बड़े लोग चीखने लगते हैं, वहीं एक नन्हीं बच्ची का छिपकली से दोस्ती कर लेना हर किसी को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्ची, बिना किसी डर के, एक छोटी छिपकली को हाथों में पकड़े दुलारती और उससे खेलती नजर आती है. उसकी मासूमियत और निडरता ने इंटरनेट पर हर किसी का दिल छू लिया है.

छिपकली से खेलती बच्ची (Chipkali se khelti hui Bachi ka Video)

वीडियो की शुरुआत में बच्ची के पिता उसे एक छिपकली पकड़ाते हैं. ज़्यादातर लोग यही सोचते हैं कि बच्ची डर जाएगी, रोने लगेगी या उसे फेंक देगी, लेकिन जो होता है, वो वाकई में बेहद खास और प्यारा है. बच्ची उस छिपकली को बड़ी कोमलता से अपने हाथों में पकड़ती है, उसके सिर पर हाथ फेरती है और नन्हीं-सी मुस्कान के साथ उससे खेलती रहती है.

यहां देखें वीडियो

छोटी बच्ची ने बिना डरे छिपकली को पकड़ा (Girl playing with lizard)

जब पापा पूछते हैं कि क्या डर नहीं लग रहा, तो बच्ची मासूमियत से कहती है, मैं इसे घर ले जाऊं क्या? और जब पूछा जाता है कि घर जाकर क्या करेगी, तो उसका जवाब होता है, इसके साथ सोऊंगी बस. ये पल सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को गहराई से छू गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @avyanshimehta नाम के यूजर ने शेयर किया है और अब तक इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

लोग बोले - इसे कहते हैं पेरेंटिंग(Little Girl Holding Baby Lizard)

हजारों यूजर्स ने बच्ची की हिम्मत और उसके माता-पिता की सकारात्मक परवरिश की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, डर सिखाया जाता है, अगर इस तरह सिखाया जाए तो डर कभी पनप नहीं सकता. दूसरे ने कहा, यह असली बहादुरी है जो दिल से आती है. यह वीडियो एक गहरी बात सिखाता है. डर हमारी सोच में होता है, मासूमियत अगर साथ हो तो दुनिया का हर जीव दोस्त बन सकता है.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Malegaon 2008 Blast Case: 17 साल बाद फैसला आज, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित पर क्या होगा? | Mumbai