उफ्फ ये अदाएं...इस छोटी बच्ची का डांस देख कैटरीना-करीना भी रह जाएंगी दंग, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के डांस या हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो वायरल होता ही रहता है. हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. इस वीडियो में सरकारी स्कूल का दृश्य दिख रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में कमाल के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. छोटी बच्ची का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

छोटी बच्ची का डांस वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छोटी सी बच्ची 'दरियाम-दरियाम' गाना बजते ही लटके-झटके दिखाना शुरू करती है, पहले तो वो डांस करते वक्त कुछ लड़खड़ा जाती है, पर फिर वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खड़े होकर दोबारा डांस करना शुरू करती है. पूरे स्कूल के सामने ये छोटी बच्ची बिना डरे और झिझके ऐसा डांस करती है कि, सब बस एक टक उसे देखते ही रह जाते हैं. बच्ची का डांस और कॉन्फिडेंस देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई उसका गुणगान कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है उस स्कूल में उससे बड़ी लड़कियां भी हैं, जो बच्ची का डांस देखकर खूब खुश हो रही हैं.

यहां देखें वीडियो

टीचर्स और बच्चों के सामने छोटी बच्ची ने किया मस्त डांस

बच्ची का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है. बच्ची के लटके-झटके और डांस देखकर आप भी कैटरीना और करीना का डांस भूल जाएंगे. स्कूल में मौजूद टीचर बच्ची के मनमोहक डांस का वीडियो रिकॉर्ड करती दिखीं. बच्ची स्कूल टीचर्स और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सामने मस्त होकर डांस कर रही थी.

सोशल मीडिया रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो rameshsarthak के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बच्ची के इस डांस पर दर्शक जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बाप रे बाप ये...बच्ची है या तूफान? एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, क्यूट नखरीली नानी. वहीं दूसरी यूजर ने लिखा कि, कितनी क्यूट है ये लड़की.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल Masjid पर 'हथौड़ा' क्यों? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon