स्कूल ड्रेस पहनी बच्ची ने पंजाबी गाने पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख यूजर्स हार बैठे दिल!

Viral Video: हाल ही में वायरल इस वीडियो में बच्ची के डांस मूव्स और गजब के एक्सप्रेशन्स देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कूल ड्रेस में डांस करती बच्ची का वीडियो वायरल

पंजाबी पॉपुलर सॉन्ग 'भाभो केहंदी ई सिंघा वेलना लिया' पर डांस करती एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के डांस मूव्स के साथ ही उसके एक्सप्रेशन्स देख सोशल मीडिया पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बच्ची का ये वीडियो स्कूल में डांस प्रैक्टिस के दौरान का हो सकता है.

यहां देखें पोस्ट

A post shared by P R A T I I K (@allidoisfun)

बच्ची ने दिखाया कमाल के डांस मूव्स

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में ये प्यारी सी बच्ची पॉपुलर पंजाबी ट्रैक पर परफॉर्म करती नजर आ रही है. बच्ची ने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखा है और उसके आस-पास दूसरे कई बच्चे भी हैं. सभी डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस नन्हीं गुड़िया के डांस स्टेप्स कमाल के हैं. बच्ची के डांस में पंजाबी फोर्क डांस की झलक दिखती है. कैप्शन के मुताबिक, ये बच्ची यूकेजी में पढ़ती है और उसका नाम वार्या है.

लोग बोले 'हमें भी सिखा दो'

इस नन्ही सी गुड़िया के वीडियो पर करीब साढ़े 4 लाख लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अरे यार क्या खाती हो, कहां रहती हो, क्या करती हो वार्या, हमें भी सीखा दो ऐसा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाय सो स्वीट, किसी की नजर न लगे.' जबकि दूसरे यूजर लिखा, 'बेबी का फ्यूचर सेट दिख रहा है, गॉड ब्लेस यू बेटा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक्सप्रेशन्स और लिप्सिंग भी परफेक्ट है.'

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya