कई सेलिब्रिटी को अपने डांस का दीवाना बना चुकी है ये नन्हीं स्टार, खुद माधुरी दीक्षित भी है इनके डांस की कायल

सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई इस नन्हीं बच्ची के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटा पैकेट बड़ा धमाका... पंजाबी गाने पर नन्हीं बच्ची ने किया जबरदस्त डांस

छोटा पैकेट और बड़ा धमाका...आपने अक्सर ये उन बच्चों के लिए सुना होगा, जो काफी कम उम्र में ही अपने टैलेंट से सभी को चौंकाकर रख देते हैं. ऐसे बच्चों के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. ऐसा ही एक नन्हीं सी बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गजब का डांस करती दिख रही है. पंजाबी गाने में लड़की का ये डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस

दरअसल, ये लड़की एक डांसर है और टीवी पर भी लोग इसे देख चुके हैं. इनका नाम काव्या है, जिन्हें डांस दीवाने-4 में देखा गया था, तब भी काव्या ने लोगों के साथ-साथ जजों का भी दिल जीत लिया था. अब मौजूदा वीडियो की बात करते हैं, जिसमें ये नन्हीं डांसर पंजाबी लड़की बनी हुई हैं. गुरु रंधावा के गाने 'तेनु सूट सूट करदा...' पर ये बच्ची जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement

डांस देख हैरान रह जाएंगे आप

बच्ची ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ दिन पहले ये वीडियो शेयर किया है, वीडियो में बच्ची की फ्लेक्सिबिलिटी को देखकर सब हैरान हैं. अपनी छत पर डांस करते हुए इस छोटी बच्ची ने गाने के बीच बैक फ्लिप भी मारकर दिखाया. इतना ही नहीं काव्या ने कई ऐसे करतब दिखाए, जिन्हें देखकर अच्छे खासे डांसर का भी मुंह खुला का खुला रह जाए. इस सबके साथ उसके एक्सप्रेशन भी काफी शानदार नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

माधुरी दीक्षित भी कर चुकी हैं तारीफ

काव्या के इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे ही कई वीडियो हैं, जिन्हें देखकर आप इस छोटी बच्ची के टैलेंट का अंदाजा लगा सकते हैं. इनमें से एक वीडियो डांस दीवाने का भी है, जिसमें पांच साल की काव्या माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के सामने परफॉर्म कर रही है. इस दौरान इस बच्ची ने अपने डांस से सभी को हैरान करके रख दिया. यहां तक कि माधुरी दीक्षित ने भी उससे पूछ लिया कि, 'क्या आपके बदन में कोई हड्डी है?'

वीडियो को शेयर करते हुए काव्या ने बताया है कि, उनका ये पंजाबी तड़का उनकी पंजाबी फैमिली के लिए है. उनके इस जबरदस्त डांस की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोग बच्ची को क्यूट बता रहे हैं तो कुछ उसके डांस के फैन भी हैं.

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?