चलती बाइक पर बच्ची ने किया ऐसा डांस, देख लोगों की अटकी सांसें

वीडियो में एक छोटी बच्ची चलती बाइक की पिछली सीट पर बैठकर डांस करते हुए लोगों का ध्यान खींच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहते हैं कि, एक कलाकार अपनी कला को दिखाने के लिए किसी मंच का मोहताज नहीं होता. हाल ही में वायरल एक वीडियो इसका उदाहरण दे रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची चलती बाइक की पिछली सीट पर बैठकर डांस करते हुए लोगों का ध्यान खींच रही है. वीडियो देख चुके कुछ लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं, तो कुछ बच्ची के एक्सप्रेशन के दीवान हो रहे हैं और बच्ची के डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

चलती बाइक पर डांस

वीडियो में बच्ची जिस तरह चलती बाइक पर डांस कर रही है, वो यकीनन बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. एनडीटीवी इस तरह की स्टंट को प्रमोट नहीं करता. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची चलती बाइक की पिछली सीट पर बैठी हुई है. इस दौरान वो काफी हाथ, तो कभी पैर को उठाकर डांस मूव्स दिखा रही है. बच्ची को देखकर लग रहा है, जैसे वो बिल्कुल अपनी डांस की दुनिया में खोई हुई है. शायद यही वजह है कि, बच्ची का ध्यान पीछे से आ रहे कार सवारों पर नहीं पड़ा, जो बच्ची का वीडियो बना रहे थे. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर बच्ची के डांस का यह वीडियो its_me_srinu_1706_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 31 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गाना सुनकर बच्ची में डांसर जाग गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं जिंदगी जीना.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'टैलेंट की कोई कमी है का.'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article