हॉरर मूवी 'मुंज्या' के ट्रेंडिंग सॉन्ग 'तरस' पर छोटी बच्ची का बिंदास डांस और क्यूट एक्सप्रेशन्स से जीता लोगों का दिल

बच्ची के हर स्टेप में क्यूटनेस का ओवरलोड है. इंस्टाग्राम यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्यूट बच्ची ने ट्रेडिंग सॉन्ग पर किया कमाल का डांस

Little Girl Cute Dance: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैसे ही कोई गाना ट्रेंड करता है हर कोई उस पर रील बनाने में लग जाता है. जून में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'मुंज्या' का गाना 'तरस' इन दिनों काफी ट्रेंड में है. 'तरस' सॉन्ग पर एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन्स और बिंदास डांस पर यूजर्स का दिल आ गया है. बच्ची के हर स्टेप में क्यूटनेस का ओवरलोड है. डांस मूव्स में फिनिशिंग नहीं होने के बाद भी इंस्टाग्राम यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

हॉरर फिल्म मुंज्या के गाने 'तरस' में शरवरी वाघ का कातिलाना अंदाज और सिंगर जैस्मीन सैंडलस की दमदार आवाज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. यही वजह है कि 7 जून को रिलीज हुई फिल्म का यह गाना अब तक ट्रेंड कर रहा है.

व्यूज और लाइक्स की बरसात

ट्रेंडिंग गाने पर इस छोटी सी बच्ची का क्यूट डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ब्लैक कलर के ड्रेस और खुले बाल में बच्ची की खूबसूरती देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. एडोरेबल अनाया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 17.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 5 लाख 32 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ इस वीडियो को अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शरवरी ने किया कमेंट

जिस एक्ट्रेस पर यह गाना फिल्माया गया है उन्होंने भी छोटी बच्ची के वायरल वीडियो पर कमेंट किया है. एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ओ... कितनी क्यूट है." निश हेयर कंपनी की मालकिन और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने बच्ची को अपने ब्रैंड के लिए मॉडल बनाने की इच्छा जाहिर की है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ओ माय गॉड! तुम कितनी क्यूट हो, गॉड ब्लेस यू."

Advertisement

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में एक तो कड़ाके की ठंड, ऊपर से जबरदस्त बारिश | Metro Nation @10