मराठी गाने पर बच्ची ने किया ऐसा क्लासिकल डांस, देख पानी-पानी हो गए प्रोफेशनल डांसर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मराठी गाने पर बच्ची ने किया गजब का डांस

आजकल के पैरेंट्स बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी के लिए भी काफी प्रोत्साहित करते हैं. गेम्स से लेकर म्यूजिक और डांस जैसे स्किल्स सीखने के लिए बच्चों को मोटिवेट भी करते रहते हैं. पहले डांस को ज्यादा प्रमोट नहीं किया जाता था, क्योंकि माता-पिता को लगता था कि यह प्रोफेशन नहीं बन सकता है. हालांकि, आज के दौर में डांस न सिर्फ एक शौक हो सकता है, बल्कि करियर के तौर पर भी जारी रखा जा सकता है. यही वजह है कि इन दिनों हर उम्र के लोगों में डांस का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है.

जबरदस्त क्लासिकल डांस

क्लासिकल डांस देखने में जितना खूबसूरत लगता है उसे परफॉर्म करना उतना ही मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे डांस फॉर्म्स में बारीकियों का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. जहां कई व्यस्क डांसर्स भी क्लासिकल में लड़खड़ा जाते हैं. वहीं कुछ बच्चे इतने तेजस्वी होते हैं कि बड़ों को भी फेल कर देते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों क्लासिकल डांस कर रही एक ऐसी ही छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मराठी गाने पर बच्ची के परफेक्ट स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स देख कर लोग काफी शॉक्ड हैं. अप्सरा आली सॉन्ग पर छोटी बच्ची के परफेक्ट क्लासिकल डांस स्टेप्स की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले 'फ्यूचर लेजेंड'

अप्सरा आली सॉन्ग पर छोटी बच्ची का क्लासिकल डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग छोटी बच्ची के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 22.6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.6 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया गया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग बच्ची की डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने बच्ची को फ्यूचर लेजेंड बताया है. दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे अफसोस है कि मैंने क्लासिकल डांस नहीं सीखा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह वीडियो उन लोगों के मुंह पर ताला लगाने के लिए है, जो कहते हैं कि इंडिया का फ्यूचर खतरे में है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar