वायरल सॉन्ग 'काली एक्टिवा' पर छोटी बच्ची ने पंजाबी लुक में किया जोरदार डांस, झूम उठे लोग, बोले- अपने डांस पर शर्म आ गई

अब सॉन्ग काली एक्टिवा ट्रेंड पर एक बच्ची के बेहद खूबसूरत डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्ची एक पार्टी में डीजे फ्लोर पर इस गाने पर पंजाबी अंदाज में डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वायरल सॉन्ग पर छोटी बच्ची ने पंजाबी लुक में किया धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर बस एक गाना हिट होना चाहिए, उसके बाद उस गाने पर रातों-रात डांस की हजारों-लाखों रील पोस्ट हो जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया की मार्केट में पंजाबी सॉन्ग काली एक्टिवा ने धूम मचा रखी है. क्या बच्चियां और क्या लड़कियां इस हिट पंजाबी गाने पर लड़के भी जमकर रील बना रहे हैं. अब सॉन्ग काली एक्टिवा ट्रेंड पर एक बच्ची के बेहद खूबसूरत डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्ची एक पार्टी में डीजे फ्लोर पर इस गाने पर पंजाबी अंदाज में डांस कर रही है. इस बच्ची के डांस का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में इस बच्ची को उसके डांस पर खूब तालियां भी मिल रही हैं.

काली एक्टिवा पर बच्ची का डांस वायरल ( Kaali Activa Dance Video Viral)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत पंजाबी कपड़े पहने यह बच्ची एकदम पंजाबन लुक में नजर आ रही है और पंजाबी गायिका रुपिंदर हांडा के हिट सॉन्ग काली एक्टिवा पर वायरल डांस स्टेप्स कर रही है. इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि इस बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. काली एक्टिवा पर बच्ची के इस डांस वीडियो पर 3 लाख 61 हजार 172 लाइक आ चुके हैं. यह वीडियो हाल ही में एक पार्टी से शेयर किया गया है. अब लोग इस बच्ची के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

देखें Video:
 

बच्ची का डांस देख लोग खुश (Little Girl Dances on Kaali Activa)
बच्ची के इस डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसकी मम्मी पक्का एक अच्छी डांसर होगी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्ची को इसकी बुआ ने डांस सिखाया होगा'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इस प्यारी बच्ची का डांस देखकर अब अपने डांस पर शर्म आ रही है'. चौथा यूजर लिखता है, 'इस वायरल सॉन्ग पर अब तक का सबसे अच्छा वायरल वीडियो'. पांचवां यूजर लिखता है, 'वाओ, इसके एक्सप्रेशन, इसके हाथों के हाव-भाव बहुत ही अमेजिंग, दिल खुश हो गया देखकर'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कईयों ने ताली और रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article