सलमान खान के गाने बम बम भोले पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, झूम उठे लोग, बोले- कैटरीना कैफ का बचपन का Video

होली के मौके पर इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 200k से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और फैन्स इस छोटी सी डांसर पर प्यार और तारीफों की बौछार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के गाने बम बम भोले पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा धमाकेदार डांस

Little Girl Adorable Dance: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के गाने बम बम भोले पर एक छोटी बच्ची का मनमोहक डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक उसकी प्रतिभा से हैरान हैं. होली के मौके पर इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 200k से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और फैन्स इस छोटी सी डांसर पर प्यार और तारीफों की बौछार कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग क्लिप में, छोटी बच्ची लाल क्रॉप्ड टॉप और सफ़ेद सीक्विन्ड स्कर्ट में कमाल की लग रही है. त्यौहारी रंगों से हल्के से सजी उसकी पोशाक होली की भावना को पूरी तरह से दर्शाती है. वह एक परी की तरह दिख रही है जब वह डांस कर रही है. उसकी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन ने उसे जल्दी ही सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है, फैंस ने उसे "बॉर्न स्टार" बताया और उसके एक्सप्रेशन को "अद्भुत" कहा.

देखें Video:

शास्त्रीय और हिप-हॉप डांस में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली बरकत अरोड़ा ने कैप्शन में अपना उत्साह साझा किया: "बम बम भोले 'मैं गिर सकती हूं, मुझे संभालो, मेरे दोस्त'... चलो भाईजान के साथ एक रंगीन होली मनाएं!

कमेंट सेक्शन में दर्शक नन्हीं डांसर की तारीफ़ों के पुल बांध रहे थे, एक ने कमेंट किया, “तुम बॉर्न स्टार हो, डार्लिंग,” जबकि दूसरे ने कहा, “छोटी सी डांसर ने स्टेज खा लिया!” फैंस ने भी उसे शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भगवान उसे बुरी नज़र से बचाए, अमीन,” और  “बहु-प्रतिभाशाली” होने के लिए उसकी सराहना की. कई लोगों ने होली-थीम वाले प्रदर्शन की भी सराहना की, इसे “रंगों और डांस का एक बेहतरीन उत्सव” कहा.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: 'ज्योति भाभी' का 'देवर' भी आया मैदान में! | Bihar Elections 2025