छोटे बच्चे ने गजब स्टाइल में गाया रणवीर सिंह की Gully Boy का रैप सॉन्ग, लोग बोले- टैलेंट कहीं भी मिल सकता है - देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये नया वीडियो साल 2019 में आई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के लोकप्रिय रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' की रैपिंग करते हुए एक छोटे से लड़के का है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
छोटे बच्चे ने गजब स्टाइल में गाया रणवीर सिंह की Gully Boy का रैप सॉन्ग

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के गाने और डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो की लिस्ट में अब एक नया वीडियो जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये नया वीडियो साल 2019 में आई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के लोकप्रिय रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' की रैपिंग करते हुए एक छोटे से लड़के का है. पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में लड़के के रैप करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में लड़के की जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है और ये कहीं भी मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश के एक छोटे से मोनपा मूल के लड़के द्वारा बॉलीवुड गाने की रैपिंग की जा रही है." वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का, रणवीर सिंह पर फिल्माए गए पॉप्युलर सॉन्ग अपना टाइम आएगा... पर रैप कर रहा है. बैकग्राउंड में लड़के के दोस्त उसे चीयर करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

गाने को डिवाइन और अंकुर तिवारी ने लिखा है. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म गली बॉय भारतीय स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नैज़ी के जीवन से प्रेरित एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. यह मुंबई के धारावी झुग्गियों के एक महत्वाकांक्षी स्ट्रीट रैपर की कहानी है.

Advertisement

इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग बच्चे की परफॉर्मेंस देखकर काफी खुश हैं. एक यूजर ने कहा, "वो जोश है!" दूसरे ने लिखा, "@RanveerOfficial आपका यहां मुकाबला है." तीसरे यूजर ने कहा, "सो स्वीट."

Advertisement

VIRAL वीडियो को भी देखें : गैरेज में छिपी बैठी थी विशालकाय मकड़ी, पास जाते ही कर देती है Attack

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?