बचपन का प्यार....गाना तो आप सभी को याद होगा ही. इस गाने का खुमार अबतक लोगों के दिलो दिमाग से उतरा नहीं है. आए दिन सहदेव दिर्दो के गाने बचपन का प्यार....पर लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अब इस लिस्ट में एक और वीडियो शामिल हो गया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर बचपन का प्यार गाने (Bachpan Ka Pyar Song) पर ढांस कर रहा है. लेकिन इसकी खास बात ये है कि बच्चे ने गाने पर रैपर स्टाइल में डांस किया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर बचपन का प्या गाने पर डांस कर रहा है. बच्चे का डांस का अंदाज़ देखकर साफ पता चल रहा है कि बच्चा रैपर स्टाइल में डांस करने की कोशिश कर रहा है. बच्चा डांस करने में इतना मगन है कि इसे कुछ और दिखाई ही नहीं दे रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को लोग खूप पसंद कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर indianmusic13 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब ढाई हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर बच्चे के डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- असली बचपन का प्यार तो इसे है भाई. दूसरे ने लिखा- बड़ी बेबाकी से बचपन का आनंद ले रहा है.
सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल