शेरनी अपने बच्चे को मुंह में लटकाकर सड़क पर लोगों के बीच से गुज़री, दुर्लभ नज़ारा देख हैरान रह गए लोग

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) में कई यात्री इसे देखने और इसे कैमरे में कैद करने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली समझ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शेरनी अपने बच्चे को मुंह में लटकाकर सड़क पर लोगों के बीच से गुज़री

एक शेरनी का अपने बच्चे को अपने मुंह में लटकाकर सड़क पार करते हुए देखना काफी दुर्लभ दृश्य है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) में कई यात्री इसे देखने और इसे कैमरे में कैद करने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली समझ रहे थे.

इंटरनेट पर इस अनोखे एनकाउंटर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जब वह एक नई जगह की तलाश कर रही है, तो वीडियो में शेरनी को अपने बच्चे को सड़क पर ट्रैफिक के बीच से ले जाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को प्रकृति प्रेमी सफराज सुलेमान ने शूट किया था और इसे LatestSightings.com के साथ शेयर किया है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court