शेरनी सो रही थी, अचानक शेर ने आकर छेड़ दिया, गुस्साई शेरनी ने फिर ऐसे सिखाया सबक

ये वीडियो एक शेर और शेरनी का है, वीडियो में शेर को शेरनी ने किस तरह सबक सिखाया उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शेरनी सो रही थी, अचानक शेर ने आकर छेड़ दिया, गुस्साई शेरनी ने फिर ऐसे सिखाया सबक

जंगल शेर का राजा होता है और उसकी दहाड़ भर से ही लोगों की रूह कांप जाती है. शेर का नाम सुनने भर से लोगों के हाथ पैर कांपने लग जाते हैं. शेर (Lion) इतने खतरनाक होते हैं कि अगर एक बार ये किसी के पीछे पड़ जाएं तो उसकी जान लेकर ही मानते हैं. लेकिन, यही शेर जंगली की रानी यानि शेरनी (Lioness) से डरता है, उतना ही जितना कि एक पति अपनी पत्नी से डरता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. ये वीडियो एक शेर और शेरनी का है, वीडियो में शेर को शेरनी ने किस तरह सबक सिखाया उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी आराम से सो रही है. तभी पीछे से एक शेर दबे पांव शेरनी की ओर बढ़ रहा है. वो शेरनी के करीब जाकर अचानक उसे छेड़ देता है. शेरनी गुस्से में उठती है और पलटकर बहुत तेजी से शेर पर दहाड़ उठती है. शेर भी शेरनी ने डर कर पीछे की ओर हट जाता है. शेरनी की दहाड़ शेर को भी डरा देती है. इस वीडियो को देखकर तो कोई भी सहम जाएगा.

देखें Video:

वीडियो को ट्विटर पर @bkbuc नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शेर भी शेरनी की दहाड़ से डर गया. इसीलिए कहा जाता है कि बिना वजह किसी को भी छेड़ना या परेशान करना अच्छी बात नहीं है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में हाथी के एक महीने के बच्चे का किया गया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें