जानवरों के खतरनाक वीडियो (Animal Dangerous video) सोशल मीडियापर खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो देख कई बार तो हमारी रूह तक कांप जाती है. खासतौर पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो (Animal Fight Video) इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो शेर और तेंदुए की लड़ाई (Lion Attack on Leopard)का है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेंदुए अपने आराम से लेटा हुआ है तभी शेर अचामक से आकर उसपर हमला कर देता है. उसके बाद जो हुआ वो देखकर तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपको अपनी आंखों पर यीकन नहीं होगा.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ आराम से लेटा हुआ है. तभी एक बब्बर शेर दौड़ते हुए अचानक आता है और तेंदुए पर हमला कर देता है. इतने में वहां और भी जानववर इकट्ठा हो जाते हैं, अगले ही पल वहां एक शेरनी भी आ जाती है. उसे देखते ही शेर गुस्सा जाता है और फिर आप देखिए की शेर तेंदुए का एक ही वार में क्या हाल कर देता है. तेंदुआ का ऐसा बुरा हाल हो जाता है कि वो खड़े होने की हालत में ही नहीं रह जाता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild_animal_shorts_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखने में काफी खतरनाक है और हर कोई शेर और तेंदुए की लड़ाई का ये वीडियो देख हैरान है. वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट् भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेचारा तेंदुआ. दूसरे ने लिखा- शेर को अच्छा नहीं लगा शेरनी का आना.
राहुल तेवतिया ने कहा, 'मैं उतना अधिक 'कूल' नहीं हूं जितना एक फिनिशर की भूमिका में दिखता हूं'