बहुत सर्दी है भाई...बाइक पर लेटकर रजाई ताने शख्स ने फर्राटे से दौड़ाई जुगाड़ बाइक, सड़क पर देखते रह गए लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किसी बेहद पुरानी मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर सीट की जगह लकड़ी का तख्ता लगाकर और उस पर फटे-पुराने गद्दे बिछाकर सोने का पूरा इंतजाम किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोते-सोते बाइक चलाता दिखा शख्स, गजब की है ये गाड़ी

Man Performs Dangerous Stunt On Speeding Bike: देश-विदेश की सड़कें कंटेंट पैदा करने के मामले में हमेशा सबसे ज्यादा उपजाऊ जगह मानी जाती रही है. इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपको भी इसका यकीन हो जाएगा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसी बेहद पुरानी मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर सीट की जगह लकड़ी का तख्ता लगाकर और उसपर फटे-पुराने गद्दे बिछाकर सोने का पूरा इंतजाम किया गया है. साथ ही इस बाइक में क्रूजर मोटरसाइकिल वाला साउंड भी जोड़ दिया गया है.

पेट के बल लेटकर फर्राटे से चला रहा कस्टमाइज बाइक

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मोटरसाइकिल क्रूजर नाम के अकाउंट से पोस्ट वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है. मोटरसाइकिल क्रूजर स्टोर और वर्ल्डवाइड शिपिंग के कैप्शन के साथ शेयर इस वीडियो में किसी विदेश की तरह दिखती लोकेशन पर अनोखी बाइक को जाते देखा जा रहा है. सड़क पर उसके आसपास चलती हर गाड़ी से लोग उसे देख रहे हैं. एक शख्स इस कस्टमाइज बाइक को पेट के बल लेटकर फर्राटे से चला रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो

स्लीपर बाइक कहें या मोटरसाइकिल क्रूजर?

इंस्टाग्राम पर अब तक इस वायरल वीडियो को 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक और 55 हजार से भी अधिक लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस अनोखे विजुअल कंटेंट वाले पोस्ट पर कमेंट किया है. ज्यादातर कमेंट विदेशी भाषा में हैं. कई यूजर्स इस बात पर कंफ्यूज दिख रहे हैं कि इस अनोखी गाड़ी को स्लीपर बाइक कहें या इसे मोटरसाइकिल क्रूजर कहना सही रहेगा.

जीनियस, लेकिन आलसी बाइकर...

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'लिटरली स्लीपर बाइक, क्योंकि इसे सोकर चलाया जा रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'स्पीड और साउंड के कारण इसे मोटरसाइकिल क्रूजर कहना सही रहेगा'. तीसरे यूजर ने इसे जनरेशन-जी से जोड़कर देखे जाने की अपील की है. वहीं, चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'भाई काफी खतरनाक दिख रहा है. सुबह में चलाया तो मैं पक्का सो जाऊंगा.' पांचवे ने लिखा, 'जीनियस, लेकिन आलसी बाइकर.'

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh को देश दे रहा है नम आंखों से विदाई, PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, Amit Shah भी मौजूद