तेंदुआ करने जा रहा था Attack, तभी दो हिरणों ने किया कुछ ऐसा, बिगड़ गया सारा प्लान और फिर...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ अपने सामने लड़ रहे दो हिरणों को बड़े ध्यान से देख रहा है. वो इस मौके तलाश में है कि कब वो शिकार पर हमला करे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तेंदुआ करने जा रहा था Attack, तभी दो हिरणों ने किया कुछ ऐसा

तेंदुआ (Leopard) इतना खतरनाक होता है कि उसके सामने से कोई भी शिकार बचकर नहीं निकल सकता है. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे तेंदुआ अपने शिकार की ताक में बैठा था, लेकिन तभी दो हिरणों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिया, जिससे तेंदुए के सामने से शिकार बचकर निकल गया और तेंदुआ खड़े-खेड़ देखता ही रह गया. ये वीडियो देखने में काफी खतरनाक भी है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ अपने सामने लड़ रहे दो हिरणों को बड़े ध्यान से देख रहा है. वो इस मौके तलाश में है कि कब वो शिकार पर हमला करे, लेकिन लड़ते-लड़ते दोनों हिरणों की सींग एक-दूसरे में फंस जाती है. दोनों हिरण एक-दूसरे से इतने खतरनाक तरीके से लड़े रहे होते हैं कि तेंदुआ भी उन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो इस इंतजार में है कि कब दोनों हिरणों की लड़ाई खत्म हो और वो उन पर हमला करे.

देखें Video:

तेंदुआ भी हिरणों के साथ इधर-उधर उन्हें देखते हुए घूमता रहता है. दोनों हिरणों के सींग एक-दूसरे में इतनी बुरी तरह से फंसे हैं कि दोनों के बीच हो रही लड़ाई के बावजूद भी दोनों एक-दूसरे से फंसे ही रहते हैं. तेंदुआ भी दोनों को देखकर परेशान हो रहा होता है, क्योंकि वो अपना शिकार नहीं कर पा रहा है. इतने में वहां आसपास और भी कई हिरण आ जाते हैं. तेंदुआ क्न्फ्यूज होकर बस इधर-उधर देखता रहता है, लेकिन अपना शिकार नहीं कर पाता.

वायरल : दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, शादी में जमकर हुई मारपीट

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya