VIDEO: दिन दहाड़े मंदिर में घूमता नजर आया तेंदुआ, इलाके में फैली दहशत

Viral Video: उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं का आतंक जारी है. हाल ही में अल्मोड़ा के नैथना माता मंदिर के प्रांगड़ में तेंदुए को घूमते देखा गया है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Leopard Viral Video: पहाड़ी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता रहता है. हाल ही में एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक तेंदुए को दिन दहाड़े बड़े ही आराम से मंदिर के प्रांगण में घूमता देखा जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं का आतंक जारी है. हाल ही में अल्मोड़ा के नैथना माता मंदिर के प्रांगड़ में तेंदुए को घूमते देखा गया है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रात के अंधेरे में चुपचाप जंगलों में शिकार करने वाले ये जंगली जानवर अब दिन के उजाले में घूमते नजर आ रहे हैं, जिस कारण स्थानीय लोग डर के छाये में जी रहे हैं. वहीं ग्रामीणों पर हमले की खबरें भी सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि, अल्मोड़ा जिले के ऊंचावाहन, नौबरा और ककड़खेत समेत दुरस्थ इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी काफी तेजी से बढ़ गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '#उत्तराखंड के #अल्मोड़ा जिले में इन दिनों #तेंदुए का आतंक चरम पर है.' एक मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो को देख यूजर्स भी हैरान है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Acid Attack में नया खुलासा, Delhi Police सूत्रों के हवाले से खबर | BREAKING NEWS