VIDEO: शिकार पर नजर रखने के लिए इंसानों की तरह अपने पिछले पैरों पर सीधा खड़ा हो गया तेंदुआ

Leopard stands like human Video: वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक तेंदुआ इंसानों की तरह अपने पिछले पैरों पर सीधा खड़ा होकर शिकार पर नजर रखता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Leopard ke khade hone ka video: दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क से आई एक दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना ने सोशल मीडिया को चकित कर दिया है. यहां एक तेंदुए को कैमरे में कैद किया गया, जो न सिर्फ अपने शिकार पर नजर रख रहा था, बल्कि वो भी एकदम इंसानों की तरह अपने दो पैरों पर खड़ा होकर, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

हिरण की बू आते ही तेंदुए ने ताना सीना (Leopard stands straight on two legs)

यह दृश्य जितना अद्भुत था, उतना ही असामान्य भी. इसे मैरी टारडान नाम की महिला ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया, जब वह सफारी के दौरान कुमना बांध के पास मौजूद थीं. वीडियो को सबसे पहले 'लेटेस्ट साइटिंग्स क्रूगर' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया और फिर देखते ही देखते यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था, जब वह अचानक दो पैरों पर खड़ा हो गया. वह चारों ओर बड़े ध्यान से देख रहा था, जैसे कोई अनुभवी शिकारी अपने लक्ष्य पर फोकस कर रहा हो. यह नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लगा, जिसमें जानवरों को मानवीय भाव-भंगिमाओं में दिखाया जाता है.

Advertisement

दो पैरों पर खड़े होकर शिकार करने निकला (2 pairo par khada hua tendua)

IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया और इसे 'प्रकृति की शानदार झलक' बताया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 78 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे. यूजर्स ने इस वीडियो पर अचंभित होकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे 'नेचुरल ग्रेस' कहा तो किसी ने इसे 'वाइल्ड लाइफ का चमत्कार' बताया.

Advertisement

जंगल का अनोखा वीडियो वायरल (Kruger National Park leopard video)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, तेंदुए तेज नहीं, समझदारी से शिकार करते हैं. उनकी चाल हर बार चौंका देती है. वहीं एक अन्य यूजर का कहना था, पहली बार देखा कि कोई तेंदुआ यूं इंसान की तरह खड़ा हो सकता है. यह पल हमेशा के लिए यादगार रहेगा. प्राकृतिक दुनिया हमें आए दिन चौंकाती है, लेकिन तेंदुए की यह हरकत वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए एक अनमोल तोहफा बनकर सामने आई है. यह घटना न केवल तेंदुए की समझदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जंगल की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव की हत्या पर मां अब तक चुप क्यों? | Deepak Yadav