इस तस्वीर में कहीं छिपा है एक तेंदुआ, बहुत कम लोग ही दे पाएं हैं सही जवाब, देखें कितनी तेज़ हैं आपकी नज़रें

वायरल तस्वीर को Fascinating नाम के एक पेज ने भी ट्विटर पर शेयर किया था. तस्वीर में एक तेंदुआ मलबे में कहीं छिपा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस तस्वीर में कहीं छिपा है एक तेंदुआ, बहुत कम लोग ही दे पाएं हैं सही जवाब

अगर आप कुछ दिलचस्प चीज खोज रहे हैं और वह भी जो आपका टाइम पास करने में आपकी मदद करे, तो हमारे पास एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट है. हेमंत डाबी नाम के एक वन्यजीव फोटोग्राफर ने एक तेंदुए (leopard) की तस्वीर शेयर की जो पूरी तरह से मिट्टी से छिपा हुआ था. जिसे खोजने में यूजर्स को काफी मुश्किल हो रही है. 

वायरल तस्वीर को Fascinating नाम के एक पेज ने भी ट्विटर पर शेयर किया था. तस्वीर में एक तेंदुआ मलबे में कहीं छिपा हुआ नजर आ रहा है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हेमंत डाबी की इस तस्वीर में एक तेंदुआ है. क्या आप इसे ढूंढ सकते हैं?" 

पोस्ट जाहिर तौर पर ऑनलाइन वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स को तेंदुए को खोजने में काफी मुश्किल हुई. एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार इसे ढूंढने में मुझे साल लग गए." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मेरी लाइक के 5 मिनट चले गए."

तो, क्या आपने आखिरकार तेंदुए को ढूंढ लिया? अगर नहीं, तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

पेड़ के पास ज़ूम इन करें और आपको एक तेंदुआ पत्थरों के बीच आराम से बैठा हुआ दिखाई देगा.

On Camera: जब पर्यटकों का हुआ गुस्साये टाइगर से सामना

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर सियासी जंग, Rahul Gandhi के सवालों पर BJP का जवाब | Indian Army | Muqabla
Topics mentioned in this article