खुले कुएं में गिरने के बाद छटपटा रहा था तेंदुआ, ऐसे बची जान, Video देखकर खुश  हो जाएगा दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि खुले कुएं में गिरे तेंदुए को वन अधिकारियों ने कैसे बचाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेंदुए का रेस्क्यू वीडियो वायरल, देखें कैसे बची जान

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जंगली जानवर इंसानों के घरों में घुस आए और उन्हें वन विभाग को बचाना पड़ा. कई बार जानवर खुले कुओं में भी गिर जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत के चलते जानवरों को बचा लिया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुए को खुले कुएं से बचाया गया है. वीडियो देखकर आपका मन काफी खुश हो जाएगा.

काफी मेहनत के बाद बचा तेंदुआ

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा सकता है, कि कैसे तेंदुआ कुएं में गिर गया था. जिसके बाद वन विभाग ने उसे कुएं में से निकालने के लिए अपना कार्य शुरू किया और तेंदुए और सुरक्षित कुएं से निकालने के लिए एक लोहे का मजबूत पिंजरा नीचे कुएं में फेंक दिया.

छटपटा रहा था तेंदुआ, पिंजरे में आने के बाद आई जान में जान

आपको बता दें, पिंजरा नीचे कुएं में डालना और तेंदुए को ऊपर खींचना सरल कार्य बिल्कुल भी नहीं था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिंजरा कुएं के पानी में छोड़ा गया है, लेकिन तेंदुए को उसके अंदर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. वह छटपटा रहा है और बार - बार फिसल रहा है, लेकिन लगातार कोशिश करने के बाद तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में आ जाता है. जिसके बाद उसका दरवाजा बंद हो जाता है. यकीनन इस पल के बाद तेंदुए के जान में जान जरूर आई होगी.

देखें Video:
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को 34.4K से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो कहीं न कहीं भावुक हो जाएंगे और खुश भी होंगे. बता दें, जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वन विभाग को सलाम', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जानवर पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है, हम सभी को उनका ख्याल रखना चाहिए', वहीं एक और अन्य यूजर ने कहा, ' जब आप किसी कुएं में पानी भरने जाएं तो जरूर चेक कर लें कहीं कोई जानवर फंसा तो नहीं है'.

ये भी पढ़ें: बस इतना अमीर होना है! शख्स ने कचरा बिनने वाले बच्चों का पूरा किया ये बड़ा सपना, Video ने जीत लिया करोड़ों का दिल

Featured Video Of The Day
रामभद्राचार्य ने PoK को हनुमानजी से कैसे जोड़ दिया? | Shubhankar Podcast With Rambhadracharya
Topics mentioned in this article