TV सीरियल की शूटिंग में हुई असली तेंदुए की एंट्री, सेट पर मौजूद थे 200 लोग, अचानक मची अफरा तफरी

मायानगरी मुंबई में एक बार फिर तेंदुए की दहशत ने लोगों की रूह कंपा दी है. इस बार मराठी टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक तेंदुए की एंट्री वहां मौजूद लोगों की हालत खराब दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
Read Time: 11 mins

Leopard Roaming On Sets Of Marathi TV Serial Set: अक्सर टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान कई बार कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो वहां मौजूद लोगों को जिंदगी भर याद रह जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में, जहां मराठी टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान अचानक एक असली खूंखार तेंदुआ की एंट्री हो गई, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की डर के मारे रूह कांप उठी. वीडियो में तेंदुआ साफ नजर आ रहा है, जो सेट पर यहां-वहां मंडराता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसें फूल गईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के आंखें फटी की फटी रह गईं.

बताया जा रहा है कि, बीती रात (26 जुलाई) एक बार फिर फिल्म सिटी में एक मराठी टीवी शो 'सुख म्हणजे नक्की काय अस्ता' के सेट पर तेंदुआ देखने को मिला, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. इस बीच तेंदुए को देखा वहां सेट पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी. इस पूरी घटना पर सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने गुस्सा जाहिर किया है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शयमलाला गुप्ता ने कहा है कि, जिस समय तेंदुआ सेट पर घुस आया था, उस वक्त सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, अगर किसी की जान चली जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? यह पहली बार नहीं जब तेंदुआ फिल्म सिटी में शूटिंग सेट पर आया हो. ऐसा बार-बार हो रहा है. पिछले 10 दिनों के भीतर यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है, जिसके चलते लोग दहशत में हैं, लेकिन अब तक सरकार ने सुरक्षा को लेकर कोई भी कड़े कदम नहीं उठाए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, सरकार से गुहार लगाई गई है कि, इस मामले को गंभीरता से लें. वायरल वीडियो में एक तेंदुए को सेट के ऊपर चलते देखा जा सकता है. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला बीते बुधवार शाम का बताया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, अगर सरकार ने सुरक्षा को लेकर जल्द ही कोई कड़े कदम नहीं उठाये तो हजारों कर्मचारी और कलाकार फिल्म सिटी में हड़ताल पर चले जाएंगे और फ़िल्मसिटी में सब काम बंद कर दिया जाएगा.
 

Advertisement

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्क्रीनिंग पर सारा ने पैपराजी से कहा, "नमस्ते"