जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप, ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बनाया Video

बताया जा रहा कि बंगले पर तैनात गार्ड ने ही तेंदुए का वीडियो बनाया है. मामला हाई कोर्ट के जज के बंगले का है, इस लिहाज से वन विभाग (Forest department) के अधिकारी भी फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप

जबलपुर में डुमना रोड (Dumna Road in Jabalpur) पर स्थित हाई कोर्ट के जज (Jabalpur High Court Judge) के बंगले में अचानक तेंदुए (leopard)के आने ने सनसनी मच गई. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तकरीबन 4 फुट का तंदरुस्त तेंदुआ बंगले के परिसर में चहलकदमी कर रहा है. बताया जा रहा कि बंगले पर तैनात गार्ड ने ही तेंदुए का वीडियो बनाया है. मामला हाई कोर्ट के जज के बंगले का है, इस लिहाज से वन विभाग (Forest department) के अधिकारी भी फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता रहे.

तेंदुओं का नैसर्गिक आवास है डुमना
वन्य प्राणी विशेषज्ञ बताते हैं कि जबलपुर के खमरिया, डुमना से लेकर पचपेढी और ठाकुर ताल तक का इलाका तेंदुए का नैसर्गिक आवास रहा है. हालांकि लगातार हुए शिकार की वजह से तेंदुए कम होते गये, लेकिन हाल के सालों में तेंदुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. यही कारण है कि वे आसान शिकार मसलन-पालतू और आवारा कुत्तों की वजह से इंसानी बसाहट के नजदीक आ जाते हैं. 

पुलिस कह रही आम बात है
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में जब-तब तेंदुए आते रहते हैं, हांलाकि कभी तेंदुए द्वारा इंसान पर हमले करने की घटनाएं नहीं हुई हैं. न्यायाधीशों के आवास पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना पुलिस का दायित्व है. जिसमें होमगार्ड जवान मुस्तैद रहते हैं.तेंदुए इंसानी बसाहट से दूर रहें, इस बारे में वन विभाग को ही आवश्यक कदम उठाने होते हैं. 

यहाँ- यहाँ दिखाई देता रहता है तेंदुआ
जबलपुर में आयुध निर्माणी खमरिया, डुमना, ट्रिपल आईटी डीएम, रामपुर, ठाकुर ताल और बरगी हिल्स में तेंदुए अक्सर दिखाई दे जाते हैं.इन इलाकों के लोग तेंदुए की गतिविधि दिखाई देने पर शाम के वक्त पैदल निकलने से परहेज करते हैं. अच्छी बात ये है कि स्ट्रीट डाग्स की गतिविधियां भी लोगों को तेंदुए की उपस्थिति का संकेत दे देती है.
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article