इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खतरनाक और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ते ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो आप सोच भी नहीं सकते और वीडियो देखने के बाद आप कुत्ते की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में कुत्ता और तेंदुआ एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि तेंदुए से लड़ने वाला कुत्ता तो आखिर में हार ही जाएगा और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. लेकिन, आप वीडियो में खुद देखिए कि दोनों के बीच हुई लड़ाई में क्या होता है ?
इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया है. जिसके बाद वह काले रंग के एक कुत्ते को देखते ही उसपर हमला कर देता है. वो उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. लेकिन इस दौरान कुत्ता जो कुछ भी करता हुआ दिखता है, वह काबिले तारीफ है. हालांकि, वीडियो में यह पता नहीं चल पा रहा है कि किसने किसका मुंह दबोचा हुआ है. लेकिन इतना होने के बावजूद आप देख सकते हैं कि कुत्ता, तेंदुए के सामने हार नहीं मानता. आखिर में तेंदुआ ही वहां से भाग खड़ा होता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स कुत्ते की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कुत्ते को लेकर चिंता जताई, तो दूसरे यूजर ने लिखा- आखिर में कुत्ते की जीत हुई.