तेंदुआ करने जा रहा था बिल्ली का शिकार, तो बिल्ली ने दिखाई बहादुरी, सामने खड़े होकर किया कुछ ऐसा और फिर... - देखें Video

बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिर गया (Leopard, Cat Fall Into Well During Chase). वीडियो में, हम शुरुआत में तेंदुए को बिल्ली पर अटैक करते हुए देखते हैं. फिर हम दोनों जानवरों को आपस में खेलते हुए भी देखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
तेंदुआ करने जा रहा था बिल्ली का शिकार, तो बिल्ली ने दिखाई बहादुरी

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक बिल्ली को तेंदुए का सामना करते हुए दिखाया गया है, जब दोनों जानवर एक कुएं के अंदर फंस गए थे. ये वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का है. उप वन संरक्षक (पश्चिम, नासिक संभाग) पंकज गर्ग के मुताबिक, बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिर गया (Leopard, Cat Fall Into Well During Chase). वीडियो में, हम शुरुआत में तेंदुए को बिल्ली पर अटैक करते हुए देखते हैं. फिर हम दोनों जानवरों को आपस में खेलते हुए भी देखते हैं. बाद के एक ट्वीट में, हमें पता चलता है कि तेंदुए और बिल्ली (Leopard and Cat Video) दोनों को "वन विभाग द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया और छोड़ दिया गया".

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार को एक अधिकारी ने कहा, कि वन विभाग के कर्मियों द्वारा दो घंटे बाद सुरक्षित रूप से दोनों जानवरों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा, कि घटना सिन्नर तालुका के कांकोरी गांव में हुई, जहां शनिवार देर रात बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिर गया था.

देखें Video:

Advertisement

अधिकारी ने बताया, कि रविवार देर शाम वन विभाग ने क्रेन की मदद से दोनों जानवरों को 25 से 30 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित निकाल लिया. उन्होंने कहा कि तेंदुआ, जिसने आमने-सामने होने के बावजूद बिल्ली को नुकसान नहीं पहुंचाया, बाद में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया.

Advertisement

जानवरों को बचाए जाने की रिपोर्ट प्रकाशित होने तक, अधिकांश यूजर जानना चाहते थे कि बिल्ली का क्या हुआ. वीडियो ने बहुत कम दिखाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से