नींबू की बढ़ी कीमतें सुनकर लोग हैरान, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, बोले- कुछ दिनों में सुनार की दुकान पे बिकेगा

बीते 15 दिन के अंदर कीमतों की अगर बात करें, तो नींबू 15 दिन पहले 50-100 रुपए किग्रा था, जोकि अब 200 से 300 रुपए किग्रा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नींबू की बढ़ी कीमतें सुनकर लोग हैरान, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

Lemon price hike: गर्मियां आने के साथ ही कुछ ताज़ा पेय का आनंद लेने का मौसम है जो आपके दिमाग और शरीर को ठंडा रखते हैं. और, जब भी हम घर पर कुछ ठंडा पीने का मन बनाते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में नींबू आता है. नींबू (Lemon) पानी से लेकर ताजा नींबू सोडा तक, इस भीषण गर्मी में नींबू एक तारणहार है. हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में फलों और सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ गए. बीते 15 दिन के अंदर कीमतों की अगर बात करें, तो नींबू 15 दिन पहले 50-100 रुपए किग्रा था, जोकि अब 200 से 300 रुपए किग्रा है. इसके अलावा, कीमत गुजरात में 240 रुपये प्रति किलोग्राम और कर्नाटक में 160 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेहतर क्वालिटी का नींबू 15 रुपये प्रति पीस बिक रहा था.

कीमतों में उछाल की घोषणा के बाद ट्विटर पर लोगों की राय की बाढ़ सी आ गई थी. जहां कुछ लोगों ने मीम्स शेयर किए, तो वहीं कुछ ने ऐसे चुटकुले पोस्ट किए जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे. आइए एक नज़र डालते हैं उन मजेदार मीम्स पर...

Advertisement

ये भी देखें-

शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'

दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

हिरण के बच्चे को खाने ही वाला था मगरमच्छ, जान बचाने बीच में आ गई मां, Video में देखें आया क्या ट्विस्ट

Advertisement

शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत
Topics mentioned in this article