4 साल में सिर्फ एक बार आता है ये खास दिन, जानें 29 फरवरी का रोचक इतिहास

इतिहास के पन्‍नों में 29 फरवरी को कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं. आज का दिन क्यों है खास, जानिए आज के दिन का इतिहास.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
29 फरवरी : चार साल में एक मर्तबा आने वाला खास दिन.

On This Day in History 29 Feb: वैसे तो साल के 365 दिन अपने आप में खास और अलहदा होते हैं, लेकिन इस मामले में 29 फरवरी (Leap Day Interesting facts) की तो बात ही कुछ और है. यह दिन चार वर्ष में एक बार आता है और इसके आने से एक सामान्य सा वर्ष लीप वर्ष (Leap Day 2024) बन जाता है और इसके दिनों की संख्या भी बढ़कर 366 हो जाती है. कुछ लोगों के लिए यह दिन उदासी का सबब है, क्योंकि इस दिन पैदा होने वाले लोगों को अपना जन्मदिन मनाने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं.

देश दुनिया के इतिहास में 29 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1796 : अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन के बीच जेय संधि लागू होने से दोनों देशों के बीच दस साल तक शांतिपूर्ण व्यापार संभव हुआ.
  • 1840 : आधुनिक पनडुब्बी के जनक आयरिश अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन फिलिप हॉलैंड का जन्म.
  • 1896 : भारत के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म.
  • 1940 : गॉन विद द विंड में मैमी की भूमिका के लिए, हैटी मैकडैनियल ने अकादमी पुरस्कार जीता। वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी अमेरिकी बनीं.
  • 1952 : पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करने संबंधी निर्देश पहली बार टाइम्स स्क्वेयर के 44वीं स्ट्रीट और ब्रॉडवे में लगाए गए.
  • 1960 : मोरक्को के दक्षिणी शहर अगादीर में आए भीषण भूकंप में हज़ारों लोगों की मौत. इस भूकंप की तीव्रता 6.7 आंकी गई.
  • 1996 : चार साल के खूनखराबे, गोलीबारी और हमलों के बाद बोस्निया की राजधानी सरायेवो की घेराबंदी ख़त्म हो गयी.
  • 2012 : दुनिया की सबसे ऊंची मीनार और दूसरी सबसे ऊंची संरचना कही गई टोक्यो स्काईट्री का निर्माण कार्य पूरा.
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: Carbon Dating के बाद कार्तिकेय मंदिर और कुएं की जांच करेगी ASI