प्यार की दौड़: दुल्हन के जोड़े में महिला ने पूरी की लंदन मैराथन, वजह जान छलक जाएंगे आंखों से आंसू

लौरा कोलमैन-डे ने शादी की सालगिरह पर अपने पति जेंडर की याद में वेडिंग गाउन पहनकर लंदन मैराथन की आखिरी 3 मील दौड़ पूरी की, कैंसर रिसर्च के लिए जुटा रहीं हैं फंड.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिवंगत पति की याद में दुल्हन की ड्रेस पहनकर लंदन मैराथन पूरी की, लोगों की आंखें हुई नम

Woman runs 2025 London Marathon in wedding dress: लंदन में हुई 2025 लंदन मैराथन (2025 London Marathon) इस बार सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि प्यार, यादों और प्रेरणा की मिसाल बन गई. 36 वर्षीय लौरा कोलमैन-डे (Laura Coleman-Day) ने इस मैराथन (Marathon) में ऐसा कदम उठाया जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं. अपने दिवंगत पति जेंडर की पहली शादी की सालगिरह पर लौरा ने वही वेडिंग ड्रेस पहनकर मैराथन का आखिरी हिस्सा पूरा किया, जो उन्होंने अपनी शादी के दिन पहनी थी.

जेंडर की पिछले साल एक दुर्लभ प्रकार की ल्यूकेमिया (leukaemia) के कारण ट्रांसप्लांट (transplant) के बाद जटिलताओं से मृत्यु हो गई थी. उनके जाने के बाद लौरा ने ठान लिया कि वह 12 महीनों में 13 मैराथन दौड़ेंगी, ताकि ब्लड कैंसर और स्टेम सेल रिसर्च के लिए फंड जुटा सकें. 23 मील तक लौरा सामान्य रनिंग ड्रेस में दौड़ीं, लेकिन जैसे ही वह 23वें मील के निशान पर पहुंचीं, उन्होंने थोड़ी देर रुककर अपना वेडिंग गाउन पहना और फिर उसी में दौड़ते हुए फिनिश लाइन पार की.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए लौरा ने कहा, 'यह अविश्वसनीय अनुभव था. लोगों की भीड़, माहौल और उस प्रेरणा के साथ दौड़ना जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करती हूं.' गर्मी और भारी ड्रेस के बावजूद लौरा ने हार नहीं मानी. वह हर कदम पर अपने पति की याद और मिशन की ताकत से प्रेरित रहीं. उनकी करीबी दोस्त केट वॉलफोर्ड भी मैराथन में दौड़ीं, जो अपने दोस्त मार्क को समर्पित थी, जिनका 2018 में ल्यूकेमिया से निधन हो गया था. केट ने बताया, 'जब लौरा ने वेडिंग ड्रेस पहनी, वह बेहद भावुक पल था. हम दोनों ने साथ में फिनिश लाइन पार की और जेंडर और मार्क दोनों को गर्व महसूस कराया.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग अपनी कहानियां और भावनाएं शेयर करने लगे. एक यूजर ने लिखा, मेरे पति की भी मौत एक हाफ मैराथन में हुई थी और मैं अगले साल उनकी याद में वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ने का सोच रही हूं.' इस मैराथन में 51 वर्षीय लुईस बर्नाडेट बुचर भी सुर्खियों में रहीं, जिन्होंने डबल मास्टेक्टोमी के बाद टॉपलेस दौड़ लगाई और ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं को सशक्त किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
Nashik: Jindal Company में लगी भीषण आग, 30 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग