कपल ने मोहम्मद रफी के गाने पर किया जबरदस्त डांस, उड़े जब जब जुल्फें तेरी पर दिए कातिलाना एक्सप्रेशन

डांस वीडियो में एक कपल को मोहम्मद रफी के क्लासिक ट्रैक पर जबरदस्त डांस करते देखा जा रहा है. कपल उड़े जब जब जुल्फें तेरी गाने की धुन पर गजब तरीके से थिरकते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोहम्मद रफी के गाने पर कपल ने दी ऐसी परफॉर्मेंस, देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान

रील के इस जमाने में लोगों पर डांस का खुमार देखते ही बन रहा है. कभी कोई मेट्रो में ठुमकता नजर आ रहा है, तो कभी कोई ट्रेन में इठलाता दिखाई दे रहा है. आज लोग सड़क, छत, बस जहां मन करता है, वहां थिरकते हुए अपने डांस से लोगों का ध्यान खींचते नजर आते हैं. डांस के ऐसे अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं, जिन्हें खूब देखा और पसंद भी किया जाता है. इसी कड़ी में हाल ही में एक कपल का डांस वीडियो लोगों को थिरकने में मजबूर कर रहा है, जिसमें उनके डांस का अतरंगी अंदाज यकीनन आपको भी अपना दीवाना बना देगा.

यहां देखें वीडियो

कपल का जबरदस्त डांस हुआ वायरल

डांस के इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कपल मोहम्मद रफी के क्लासिक ट्रैक पर जबरदस्त डांस कर रहा है. वीडियो में कपल को पुराने सदाबहरा सॉन्ग उड़े जब जब जुल्फें तेरी की धुन पर गजब तरीके से थिरकते देखा जा रहा है. वीडियो में कपल की परफॉर्मेंस वाकई बड़ी शानदार है. वीडियो में कपल के एक-एक स्टेप्स कमाल के है, जो लोगों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

कपल के डांस ने जीता लोगों का दिल

इसी साल 20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये क्लिप वाकई में बड़ी शानदार और कपल का डांस तो एकदम अलग लेवल का है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन शानदार लाजवाब कमाल एक्सीलेंट कोई और शब्द होते तो वह भी लिखता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह की परफॉर्मेंस के लिए कॉफिडेंस चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article