अक्सर जंगल (wild animal video) से लगे रास्तों से गुजरते वक्त कुछ लोगों का जंगली जानवरों से आमना-सामना हो ही जाता है, लेकिन कई बार जंगली जानवर खुद को असुरक्षित पाते हुए राह चलते लोगों पर हमला भी बोल ही देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें बाइसन (wild Bison video) के झुंड को सड़क पार करते देखा जा सकता है. इस दौरान सड़क पर मौजूद बाइक सवार ताकतवर जंगली मवेशियों के झुंड (Indian gaur crossing the road) को देखकर हक्का-बक्का रह जाता है.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, बाइसन (Indian Gaurs) या गौर (बोस गौरस) भारत में पाए जाने वाले जंगली मवेशियों की सबसे बड़ी प्रजाति है, जिसे देखकर अक्सर लोगों की हालत खराब हो जाती है. भारतीय बाइसन (गौर) (Road Cross of Indian Bison) बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जिन्हें देखने को मिलते हैं, उनका चौंक जाना भी लाजिमी है. वायरल हो रहा यह वीडियो सिद्धपुरा का बताया जा रहा है, जिसमें सड़क पर चल रहे बाइक सवार के सामने अचानक से बाइसन का झुंड आ जाता है और तेजी से सड़क पार करते हुए जंगल की ओर निकल जाता है. इस दौरान वीडियो में आगे खड़ा दिखाई दे रहा एक शख्स बाइक सवार को हाथ दिखाकर वहीं रूकने का इशारा करता दिखाई पड़ता है, ताकि बाइक सवार को देखकर बाइसन गुस्से से तिलमिला ना जाए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो (Latest Shocking video) को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के पैरों तले जमील खिसक रही है. इस वीडियो को इसी साल 21 जून को शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'उत्तर कन्नड़ के सिद्धपुरा में दिन के उजाले में भारतीय गौर (Gaur) सड़क पार कर रहे हैं.' महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें- प्रिंटेड आउटफिट में नाइट आउट पर निकलीं दीपिका पादुकोण